Indian Railway: पुल पर हुई चेन पुलिंग, लोगों को बचाने के लिए जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो

Indian Railway: यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन में यात्रा करने के कुछ नियम बनाए गए हैं. लेकिन अक्सर, यात्रियों को इन नियमों को तोड़ते हुए पाया जाता है. कई बार यात्रियों द्वारा बेवजह चेन पुलिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसा करना दंडनीय अपराध है, फिर भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब ऐसे ही एक वाकये का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
Indian Railway Indian Railway

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • बीच नदी पर रुककर फंस गई थी ट्रेन
  • रेलकर्मी ने जान पर खेलकर लोगों को बचाया

Indian Railway News: चलती ट्रेन को बेवजह अलार्म चेन खींचकर रोकना कानूनी अपराध है. रेलवे की ओर से वक्त-वक्त पर इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाता है, फिर भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेतीं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां बेवजह चेन पुलिंग की वजह से एक ट्रेन नदी पर बने पुल पर ही रुक गई. हालांकि, यह वीडियो कब की है इसकी पृष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन रेलवे ने इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

Advertisement

रेलवे कर्मचारी की बहादुरी की कर रहे हैं लोग तारीफ

नदी पर बने पुल पर ट्रेन के रुकने बाद अफरातफरी का माहौल था. हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन एक रेलवे कर्मचारी न केवल जान जोखिम में डालकर नीचे उतरा, बल्कि उसने किसी तरह अलार्म चेन को रीसेट किया ताकि ट्रेन को दोबारा रवाना किया जा सके. रेल मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया, जिसके बाद लोग इस रेलकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

नीचें देखें वीडियो:

गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुई घटना

रेलवे के मुताबिक, अलार्म चेन खींचे जाने की यह घटना गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. इसके बाद ट्रेन टिटवाला और खडावली स्टेशन के बीच एक नदी पर बने ब्रिज पर ही रुक गई. रेलवे की ओर से शेयर इस 40 सेकंड के वीडियो में रेलकर्मी खतरा मोल लेते हुए ट्रेन के नीचे जाते नजर आता है. वह ट्रेन के नीचे पहुंचकर अलार्म चेन को रीसेट करता है. रेलवे ब्रिज की पटरियों पर किसी तरह संतुलन बनाते हुए यह रेल कर्मचारी  वापस कोच के दरवाजे तक आता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि नदी पर बने इस पुल पर ट्रेन के चेन अलार्म को रिसेट करना कितना खतरनाक था. 

Advertisement

रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा संसाधन मुहैया कराने की मांग

रेलवे के मुताबिक, खतरा मोल लेकर ट्रेन को सामान्य स्थिति में पहुंचाने वाले इस कर्मचारी का नाम सतीश कुमार है, जो सेंट्रल रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट हैं. वीडियो पोस्ट करके रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सिर्फ इमर्जेंसी के हालात में ही चेन पुलिंग करें. उधर, वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने रेलवे कर्मचारी की बहादुरी की जमकर तारीफ की. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने सुझाव दिया कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए जाने चाहिए. वहीं, कुछ का कहना था कि ट्रेनों में शरारती तत्वों से निपटने के लिए सीसीटीवी लगने चाहिए.

बार-बार चेन पुलिंग यात्रियों के लिए खतरनाक 

आपातकालीन स्थिति में चलती ट्रेन को रोकने के लिए हर बोगी में एक चेन की सुविधा होती है, जिसे खींचने पर ट्रेन रुक जाती है. लेकिन ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग कई बार बिना आपातकालीन स्थिति के ही चेन पुलिंग करते हैं. इसकी वजह से कई बार ट्रेनें लेट हो जाती हैं. इसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है. चेन पुलिंग से कई बार केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं, बल्कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने का खतरा भी बढ़ जाता है, जो यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

Advertisement

ट्रेन में चेन पुलिंग के नियम के साथ-साथ कुछ नियम ट्रेन में यात्रियों के सामान को लेकर भी बनाए गए हैं. ट्रेन में कई चीजें ऐसी ही, जो यात्री अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं. ट्रेन में यदि कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल, पेट्रोल, पटाखे और गैस सिलेंडर आदि जैसी ज्वलनशील सामग्री लेकर चलता है तो फिर यह उल्लंघन है. इसके लिए उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement