Indian Railway: घने कोहरे के चलते रेंग रहीं ट्रेनें, 7 हुईं लेट, 2 दर्जन से ज्यादा को करना पड़ा कैंसिल

Train late: उत्तर भारत में कोहरे (Fog) का कहर जारी है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की रफ्तार कोहरे की धुंध में धीमी पड़ गई है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें (Special Trains) प्रभावित हैं.

Advertisement
Train delayed due to dense fog Train delayed due to dense fog

वरुण सिन्हा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 7 ट्रेन देरी से चल रही हैं
  • 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल

Indian Railway: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके चलते कई राज्यों में घना कोहरा छाया (Dense Fog) है. कोहरे की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तकरीबन सात ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेन कैंसिल हैं.

उत्तर भारत में कोहरे (Fog) का कहर जारी है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की रफ्तार कोहरे की धुंध में धीमी पड़ गई है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें (Special Trains) प्रभावित हैं. वहीं, उत्तर भारत की विभिन्न ट्रेनें लेट हैं.

Advertisement

Late Trains List: ये ट्रेनें चल रहीं लेट - 

  • ट्रेन संख्या 12779 विशाखापत्तनम से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली विशाखापत्तनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 22167 सिंगरौली से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली सिंगरौली - निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 20805 विशाखापत्तनम से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली आंध्रा प्रदेश एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 20 मिनट देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 12213 यशवंतपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला को आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 40 मिनट देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 12121 जबलपुर से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली जबलपुर हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद से नई दिल्ली को आने वाली तेलंगाना सुपेरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2  घंटे देरी से चल रही है. 
  • ट्रेन संख्या 12155 भोपाल (रानी कमलापति) से हज़रत निजामुद्दीन को आने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 50 मिनट देरी से चल रही है. 

दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कंपकंपी सर्दी का एहसास हो रहा है. लोग अलाव को सहारा ले रहे हैं. सुबह घने कोहरे से तो दिन चढ़ने के साथ जबरदस्त ठंड से लोग परेशान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement