Indian Railway: बिहार के इस स्टेशन पर शुरू हुआ क्विक वाटरिंग सिस्टम, 24 डिब्बों की ट्रेन में 10 मिनट में भर जाएगा पानी

Quick watering System: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेन के कोचों में पानी भरने के लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इस सिस्टम के माध्यम से 24 डिब्बों वाली ट्रेन में महज 10 मिनट में पानी भरा जा सकेगा.

Advertisement
Quick watering system Quick watering system

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • कोचों में पानी भरने के लिए शुरू हुआ क्विक वाटरिंग सिस्टम
  • महज 10 मिनट में 24 डिब्बों वाली ट्रेन में भरेगा पानी

East Central Railway: रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अक्सर वॉशरूम में पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. लेकिन भारतीय रेल यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की शुरुआत कर रही है ताकि ट्रेनों में जल्द से जल्द कम समय में पानी भर दिया जाए और ट्रेन इस समय से अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो सके. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर भी अब ट्रेन के कोचों में पानी भरने के लिए त्वरित जल प्रणाली (Quick Watering System) का उपयोग किया जा रहा है.
      
बताते चलें कि ट्रेन के डिब्बों में पानी की उपलब्धता यात्री की आवश्यकताओं में से एक है. बावजूद इसके पानी नहीं भरने को लेकर लोगों की शिकायतें समय-समय पर आती रहती हैं. डिब्बों टंकी के धीमी गति से भरने का एक मुख्य कारण पानी के पाइपों के माध्यम से पानी का धीमा प्रवाह होता है. 

Advertisement

मुजफ्फरपुर जंक्शन सोनपुर मंडल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. मुजफ्फरपुर जंक्शन में 8 प्लेटफॉर्म में से आठ प्लेटफॉर्म हैं, 5 हाइड्रेंट लाइनों से लैस हैं. लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 5 से 10 मिनट का ठहराव समय होता है. ऐसे में सभी कोचों को स्टॉपेज समय के भीतर भरना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन अब इस स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम शुरू हो जाने से 24 डिब्बों वाली एक ट्रेन में महज 10 मिनट में पानी भरा जा सकेगा. 
    
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. इससे ट्रेनों में कम समय में पानी भरा जा सकेगा और ट्रेनों को समय से गंतव्य के लिए रवाना किया जा सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement