Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Indian Railway: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा से अमृतसर के लिए आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. रेलवे के मुताबिक इस फैसले के यात्रियों को ट्रेन में भीड़ से होने वाली असुविधाओं से छुटकारा मिलेगा.

Advertisement
Indian Railway news Indian Railway news

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • ट्रेनों में भीड़ होगी कम
  • इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे

Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों खास ख्याल रखता है.उनकी सहूलियत को देखते हुए समय-समय पर कई अहम फैसले लेते रहता है. इसके अलावा रेलवे की तरफ से कई ऐसे नियम-कायदे भी प्रभाव में लाए जाते हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा आनंदायक हो सकें.

 सहरसा से अमृतसर के लिए आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा से अमृतसर के लिए आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन बेगूसराय-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी.रेलवे के इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि सहरसा से अमृतसर जाने वाले ट्रेनों में भीड़ कम दिखने लगेगी.

Advertisement

ट्रेन का शेड्यूल यहाँ देखें 

गाड़ी सं 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से दिनांक 16.06.2022 को 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर  पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. 

यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और अमृतसर के बीच सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रूकेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement