Surat Bullet Train Station: ऐसा होगा सूरत में बन रहा भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Surat Bullet Train station: भारतीय रेलवे का कहना है कि डायमंड के डिजाइन में बनने वाला यह बहुमंजिली स्टेशन सेंट्रलाइज्ड एसी, एस्केलेटर, बिजनेस लाउंज जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा.

Advertisement
Surat Bullet Train station graphical representation Surat Bullet Train station graphical representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • मुंबई-अहमदाबाद के बीच 12 स्टेशन होंगे
  • सूरत में बनेगा पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन

Surat Bullet Train Station Graphical Representation: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तैयारी ज़ोरों पर है. इसके लिए कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन 2017 में हुआ था. अब इसके पहले स्टेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इसका पहला स्टेशन सूरत में होगा. रेलवे ने सूरत में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन के ग्राफिकल डिजाइन की पहली झलक जारी की है.

Advertisement

भारतीय रेलवे का कहना है कि डायमंड के डिजाइन में बनने वाला यह बहुमंजिली स्टेशन सेंट्रलाइज्ड एसी, एस्केलेटर, बिजनेस लाउंज जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्टेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक आप सभी के साथ साझा करती हूं. अत्याधुनिक मल्टी-लेवल स्टेशन का ये बाहरी भाग होगा और स्टेशन का अंदरुनी हिस्सा एक जगमगाते हीरे की तरह होगा. आप सभी के लिए सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन की ये पहली झलक है.  

मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के रूट में 12 स्टेशन होंगे. 508 किलोमीटर लंबे इस रूट पर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई स्टेशन होंगे. यह ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. 

Advertisement

निर्माण एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2024 तक गुजरात के वापी, बिलिमोरा, सूरत और भरूचचार में स्टेशन बनेंगे. इन चार स्टेशनों में से सूरत तैयार होने वाला पहला स्टेशन होगा. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच चलने लगेगी. सूरत-बिलिमोरा मार्ग के बीच की दूरी 50 किमी है. बुलेट ट्रेन जापानी शिंकानसेन टेक्नोलॉजी (Shinkansen Technology) पर चलाई जाएगी. जो पूरी दुनिया में अपनी विश्वसनीयता और सुरक्षा सुविधाओं के लिए मशहूर है.

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement