भारतीय मूल के बच्चे की यूएई स्कूल टेक्स्ट बुक कवर पर तस्वीर, खुद देख कर रह गया हैरान

इजिन के लिए कुछ देर के लिए तो ये सुखद झटके जैसा था. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजिन के पिता हाश जवाद ने बताया कि किताब के कवर पर इजिन को देखने पर हम थोड़ी देर के लिए चौंक गए. क्योंकि एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से कभी ऐसी तस्वीर के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया था.  

Advertisement
8 साल के इजिन हाश के साथ ऐसा हुआ है 8 साल के इजिन हाश के साथ ऐसा हुआ है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • कई कॉमर्शियल शूट्स में हिस्सा ले चुका है बच्चा
  • परिवार को याद नहीं आया, कहां खिंचवाई थी तस्वीर

भारतीय मूल का एक बच्चा संयुक्त अरब अमीरात में जाना-पहचाना चेहरा है. वो एक मलयालम फीचर फिल्म में एक्टिंग करने के साथ करीब 60 कॉमर्शियल शार्ट फिल्मों में भी काम कर चुका है. लेकिन इतना फेमस बच्चा भी अपनी कोई तस्वीर देखकर हैरान हो सकता है. 

8 साल के इजिन हाश के साथ ऐसा ही हुआ. ग्रेड-3 (तीसरी क्लास) का स्टूडेंट इजिन अपने पिता के साथ स्कूल टेक्स्ट बुक्स लेने के लिए गया. वहां उसने ग्रेड 1 से ग्रेड 3 के लिए सोशल रिसर्च टेक्स्चुअल कंटेंट ई-बुक का कवर पेज देखा तो हैरान रह गया. कवर पेज पर उसकी फोटो एक शेख के साथ छपी हुई थी. इजिन भी इसमें सफेद अरबी चोगा और सिर पर सफेद साफा बांधे नजर आ रहा था.  

Advertisement

इजिन के लिए कुछ देर के लिए तो ये सुखद झटके जैसा था. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजिन के पिता हाश जवाद ने बताया कि किताब के कवर पर इजिन को देखने पर हम थोड़ी देर के लिए चौंक गए. क्योंकि एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से कभी ऐसी तस्वीर के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया था.  

ये फोटो कब खिंचवाई गई थी, इजिन के साथ उसके पिता भी भूल चुके थे. बहुत जोर देने पर याद आया कि उपरोक्त तस्वीर 2018 में इतालवी फोटोग्राफर्स- फेबियो और क्रिस्टियानो ने ली थी. वो उस वक्त यूएई में इंवेंटरी इमेजेस वेबसाइट शटरस्टॉक के लिए फुटेज शूट करने के लिए आए हुए थे.  

वहीं से ये तस्वीर यूएई की मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेनिंग ने खरीदी और सोशल रिसर्च टेक्स्चुअल कंटेंट बुक्स के कवर के लिए इस्तेमाल की. इजिन का परिवार मूल रूप से केरल के मलाप्पुरम का रहने वाला है. इजिन के पिता हाश जवाद दुबई में कांट्रैक्ट सोशल मीडिया सुपरवाइजर हैं. इजिन की मां नसीहा अबु धाबी में माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट हैं. इजिन की एक बहन हवाजिन है जिसकी उम्र दो साल है. 

Advertisement

इजिन मलयालम फिल्म ‘निजहाल’ में काम कर चुका है. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई. इजिन शारजाह और अबु धाबी टीवी चैनल्स के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुका है. इसके अलावा इजिन ने 60 से अधिक अंग्रेजी-अरेबिक कॉमर्शियल्स में काम किया है. इसी वजह से इजिन को ‘एमिरेटी बॉय’ के नाम से बुलाया जाता है. 

इजिन के माता-पिता कहते हैं कि हमें इजिन के फेमस होने पर गर्व हैं, लेकिन हम उसकी परवरिश सामान्य बच्चे की तरह ही कर रहे हैं, उसे अपने दोस्तों के साथ खेलना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement