कोरोनिल के सर्टिफिकेट पर विवाद, मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मांगा जवाब

पतंजलि की कोरोनिल को WHO के सर्टिफिकेट मिलने के दावे पर भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर की है. इस मामले में IMA द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से जवाब मांगा गया है.

Advertisement
कोरोनिल लॉन्चिंग के दौरान मौजूद थे डॉ. हर्षवर्धन (PTI) कोरोनिल लॉन्चिंग के दौरान मौजूद थे डॉ. हर्षवर्धन (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • पतंजलि की कोरोनिल पर विवाद जारी
  • IMA ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा जवाब

कोरोना वैक्सीन का मुकाबला करने के लिए बनी पतंजलि की कोरोनिल पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. बीते दिनों दावा किया गया कि कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्टिफिकेट मिल गया है, अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा इसपर सवाल खड़े किए गए हैं और सीधा देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से जवाब मांगा गया है. 

योगगुरु रामदेव द्वारा 19 फरवरी को दावा किया गया है कि भारत के आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल को सर्टिफिकेट दे दिया है, जो WHO की सर्टिफिकेशन स्कीम का हिस्सा है. 

सोमवार को IMA द्वारा इसपर आपत्ति जाहिर की गई. IMA का कहना है कि WHO सर्टिफिकेट का दावा सरासर गलत है और ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को सफाई देनी चाहिए. 

Advertisement


बता दें कि हाल ही में WHO द्वारा भी बयान जारी किया गया था कि उन्होंने किसी देसी दवाई को मंजूरी नहीं दी है. जिसके बाद बवाल हुआ था. 

WHO के ट्वीट के बाद पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने भी सफाई दी थी. बालकृष्ण की ओर से कहा गया कि कोरोनिल को भारत सरकार के DCGI द्वारा COPP सर्टिफिकेट दिया गया है. ऐसे में WHO का किसी दवाई को मंजूरी देने में कोई रोल नहीं है. 

इसी विवाद को लेकर IMA की ओर से कहा गया कि देश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में डॉ. हर्षवर्धन को ये बताना चाहिए कि उनका इस प्रकार की दवाई के रिलीज होने में क्यों मौजूदरी रही. डॉ. हर्षवर्धन को इस मामले की विस्तृत जानकारी देश को देनी चाहिए.

गौरतलब है कि जब योगगुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण ने 19 फरवरी को कोरोनिल को फिर से लॉन्च किया था, उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement