कश्मीर से भारतीय सेना के एक जवान को आतंकवादियों ने अपनी गोली का निशाना बना लिया. शुक्रवार को हुए इस आतंवादी हमलें में घायल होने के बाद जवान की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना का एक जवान छुट्टी के समय, दक्षिण कश्मीर में स्थित अपने घर पर था तभी आतंकवादियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक यह हमला लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने किया था.
सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद सलीम अखून (35 वर्षीय), टेरिटोरियल आर्मी के सिपाही को जबलीपोरा, बिजबेहारा इलाके में उनके घर पर आतंकवादियों ने गोली मार दी.
घर में घुसकर मारी गोली
बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी पर अपने घर पर था. वहीं दो आतंकवादियों ने जवान के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. इन आतंकवादियों का लश्कर ए तैयबा से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हमले के बाद सिपाही को बिजबेहरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जीएमसी श्रीनगर रेफर कर दिया गया. हालांकि, उसे जीएमसी में मृत घोषित कर दिया गया.
तीन बार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित
हमले में मारे गए जवान को तीन बार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया था. वो सक्रिय रूप से आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में भाग ले रहे थे. वहीं पिछले साल उन्हें सोशल मीडिया पर आतंकवादियों द्वारा धमकी दी गई थी, लेकिन उनके देश के प्रति समर्पण का भाव अडिग रहा.
ये भी पढ़ें
अभिषेक भल्ला