Corona Vaccine For Children: 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

Corona Vaccine: देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी.

Advertisement
12-15 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च से शुरू होगा. (फाइल फोटो) 12-15 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च से शुरू होगा. (फाइल फोटो)

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 15-18 साल के किशारों के वैक्सीनेशन की हो चुकी शुरुआत
  • फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा 15-18 आयु वर्ग का टीकाकरण

Corona Vaccine:  देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी. इससे पहले 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम इसी महीने की 3 तारीख को शुरू हुआ था.

एनटीएजीआई ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 साल के सभी 7.4 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य रखा है ताकि फरवरी में उन्हें दूसरी डोज दी जा सके. इसके बाद मार्च की शुरुआत से 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 

Advertisement

3 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने पर 50 लाख से अधिक किशोरों ने अपनी पहली वैक्सीन डोज प्राप्त करने के लिए रजिस्टेशन कराया था. पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली. अगले 16 दिनों में, 3.38 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की खुराक मिली, जो उनके करीब 50 फीसदी कवरेज को दर्शाता है.

25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए COVID-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 15 से 18 आयु वर्ग को शामिल करने की घोषणा की थी. इस उम्र के किशोर-किशोरियों को भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सिन दी जा रही है. 

यहां बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू हो चली है. बीते 24 घंटे में 2.58 लाख नए मामले सामने आए हैं. जबकि,1.51 लाख मरीज ठीक हुए. देश में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 230 दिन बाद सबसे ज्यादा हो गया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement