इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को ABLF का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के काबिल नेतृत्व की बदौलत इंडिया टुडे ग्रुप आज भारत का सबसे प्रतिष्ठित और विविधता से भरपूर मीडिया समूह बन गया है. ग्रुप के सोशल मीडिया पर 25 करोड़ फॉलोअर हैं.

Advertisement
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

पत्रकारिता के क्षेत्र में बेमिसाल नेतृत्व और अग्रणी भूमिका निभाने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी को एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम (ABLF) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है. ध्वजवाहक से बदलाव के वाहक तक की अपनी भूमिका में अरुण पुरी ने पिछले चार दशकों में कंटेंट और तकनीक के मिश्रण से अपनी संपादकीय उत्कृष्टता के लिए जाना जाने वाला विश्व स्तरीय मीडिया समूह 'इंडिया टुडे ग्रुप' खड़ा कर पत्रकारिता का चेहरा बदल दिया है.

समारोह का वीडियो यहां देखें

Advertisement

अरुण पुरी को साल 2001 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र और दक्ष चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं. अरुण पुरी 2009 से 2011 तक FIPP (द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द पीरियोडिकल प्रेस) के अध्यक्ष रहे. यह सम्मान पाने वाले वे पहले एशियाई हैं. उन्होंने भारत और विदेश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों के बोर्ड में अपनी सेवाएं दी हैं.


#Conclave19: अरुण पुरी ने की पीएम मोदी के बोल्ड फैसलों की तारीफ

Resilience Rising: The Great Reset थीम वाले इस सम्मान समारोह में अरुण पुरी के साथ ही एशिया के कई शीर्ष वैश्विक नेताओं को महामारी के दौर के बाद अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत नेतृत्व देने के लिए सम्मानित किया गया. उद्योग, प्रौद्योगिकी, नीति, सामाजिक उद्यम और कला जगत की लगभग 20 प्रतिष्ठित हस्तियों को महामारी से उत्पन्न दिक्कतों के बीच अपने देश, समुदाय और कंपनियों को स्थिरता और विकास के रास्ते पर ले जाने में उनकी सफलता के लिए हीरे जड़ित ABLF ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. 

Advertisement

इस खास मौके पर संयुक्त राष्ट्र के 8वें महासचिव बान की मून, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी कागुटा मुसेवेनी, अमीरात ग्रुप के CEO शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित एशिया की अन्य 180 दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं.

अरुण पुरी के काबिल नेतृत्व की बदौलत इंडिया टुडे ग्रुप जो इंडिया टुडे मैग्जीन के साथ शुरू हुआ था आज भारत का सबसे प्रतिष्ठित और विविधता से भरपूर मीडिया समूह बन गया है. ग्रुप की आज 10 पत्रिकाएं, 24 घंटे के चार न्यूज चैनल, तीन रेडियो स्टेशन और डिजिटल, मोबाइल और सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी है. 

ये मल्टी ब्रांड, मल्टी प्लेटफॉर्म और मल्टी वर्टिकल मीडिया ग्रुप अपनी ऊंचे मानकों वाली पत्रकारिता, ईमानदारी और स्वतंत्रता के लिए जाना जाता है. ग्रुप मानव जीवन से जुड़े हर पहलू को छूता है. ग्रुप के सोशल मीडिया पर 25 करोड़ फॉलोअर हैं जबकि इसे 50 करोड़ मासिक व्यूअर, विजिटर, रीडर और सबस्क्राइबर्स का विश्वास प्राप्त है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement