इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि दिल्ली पुलिस ने संयम रखा. हम दिल्ली को रक्तरंजित नहीं करना चाहते थे.
कॉन्क्लेव में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर प्रदर्शनकारियों के चढ़ जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने संयम रखकर गोली नहीं चलाई. इतना ही है. हम नहीं चाहते थे कि आंदोलन रक्तरंजित हो.
दिल्ली पुलिस को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जानकारी होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमने चर्चा की थी और उन्होंने लिख कर दिया था कि हम इस रूट पर निकलेंगे. जब वादा तोड़ते हैं तो संघर्ष भी हुआ. आंसू गैस छोड़े. लाठियां चलाई लेकिन गोली चलाना उचित नहीं समझा और ढाई घंटे में लाल किला खाली भी करा लिया.
लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने पर दुख होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मेरे दुख की अभिव्यक्ति का यह कार्यक्रम नहीं है. यह बंगाल चुनाव को लेकर कार्यक्रम है.
200 से ज्यादा सीटें जीतेंगेः शाह
कोलकाता में हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बंगाल में चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी मंशा है कि बंगाल में अभी जो चल रहा है, वह खत्म हो. बंगाल की जनता हमारे साथ है. बंगाल की जनता नहीं चाहेगी कि जो अब तक हुआ वह आगे पांच साल भी हो.
कॉन्क्लेव में अमित शाह ने यह भी वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों के साथ जीतेगी. मेरे लिए लोग सोचेंगे कि ये आदमी कैसे-कैसे बोलता है, लेकिन पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
India Today Conclave East 2021 : '২২১-এর কম সিট পাব না, কনফিডেন্স ১১০ শতাংশ', জানালেন মমতা
India Today Conclave East 2021 : 'মমতার প্রয়োজন নেই, CAA আমরাই করব,' দাবি শাহের
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता हमारे साथ है. हालांकि ममता बनर्जी ने भी पिछले दो चुनाव से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है.
aajtak.in