क्विक रिएक्शन मिसाइल का बालासोर में सफल परीक्षण, जमीन से हवा में निशाना साधने में सक्षम

भारत ने आज शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के तट से जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

Advertisement
क्विक रिएक्शन मिसाइल का आज बालासोर में सफल परीक्षण (ANI) क्विक रिएक्शन मिसाइल का आज बालासोर में सफल परीक्षण (ANI)

aajtak.in

  • बालासोर,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • परीक्षण के दौरान लक्ष्य पर साधा सटीक निशाना
  • सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
  • पिछले महीने नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ परीक्षण

भारत ने आज शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के तट से जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सीधे अपने लक्ष्य पर निशाना साधा.

मिसाइल का प्रक्षेपण आईटीआर चांदीपुर से दोपहर बाद 3.50 बजे ओडिशा तट से किया गया. मिसाइल सिंगल-स्टेज-सॉलिड-प्रोपलेंट रॉकेट मोटर द्वारा संचालित है और सभी स्वदेशी उप-प्रणालियों का उपयोग करती है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, यह मिसाइल परिवहन के लिए कैनिस्टराइज़्ड है और मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करने में सक्षम है, जो 6 कैनिस्टराइज्ड मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.

Advertisement

सभी QRSAM हथियार प्रणाली तत्वों जैसे बैटरी मल्टीफंक्शन रडार, बैटरी सर्विलांस रडार, बैटरी कमांड पोस्ट व्हिकल और मोबाइल लॉन्चर को परीक्षण के दौरान इस्तेमाल किया गया था. यह सिस्टम चीजों पर नजर बनाए रखने और लक्ष्य को साधने में सक्षम है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की कई लैब्स DRDL, RCI, LRDE, R&DE (E), IRDE, ITR ने परीक्षण में हिस्सा लिया.

देखें: आजतक LIVE TV

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

इससे पहले पिछले महीने DRDO द्वारा निर्मित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया गया. नाग मिसाइल पूरी तरह से देसी है. DRDO की ओर से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement