भारत ने सुखोई-30 से की न्यू जेनरेशन मिसाइल Rudram की सफल टेस्टिंग, DRDO ने किया तैयार

भारत ने आज शुक्रवार को पूर्वी तट से दूर सुखोई -30 लड़ाकू विमान से विकिरण रोधी मिसाइल रुद्रम (Rudram) का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

Advertisement
न्यू जेनरेशन एंटी-रेडिएशन मिसाइल यानी NGARM की टेस्टिंग न्यू जेनरेशन एंटी-रेडिएशन मिसाइल यानी NGARM की टेस्टिंग

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • न्यू जेनरेशन एंटी-रेडिएशन मिसाइल यानी NGARM
  • NGARM को Rudram-1 के नाम से भी जानते हैं
  • भारत में अपनी तरह का पहला एंटी-रेडिएशन मिसाइल

चीन के साथ जारी सीमा तनाव के बीच भारत ने आज शुक्रवार को पूर्वी तट से दूर सुखोई -30 लड़ाकू विमान से विकिरण रोधी मिसाइल रुद्रम (Rudram) का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

भारत के न्यू जेनरेशन एंटी-रेडिएशन मिसाइल NGARM को Rudram-1 के नाम से भी जाना जाता है. यह टेस्टिंग कामयाब रही है.

Advertisement
Rudram की टेस्टिंग सफल

एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम (Rudram) भारत में अपनी तरह की पहली मिसाइल है और इसे कई ऊंचाई वाले क्षेत्र से भी लॉन्च किया जा सकता है. यह रडार या अन्य ट्रैकिंग उपकरणों द्वारा उत्सर्जित संकेतों या विकिरणों को पकड़ सकता है और फिर उन्हें नष्ट भी कर सकता है.

Rudram की टेस्टिंग की एक और तस्वीर (सभी फोटो-मंजीत नेगी)

डेवलपमेंट से जुड़े ट्रायल पूरा होने के बाद इसे फ्रंट-लाइन लड़ाकू विमान सुखोई और मल्टी रोल वाले हल्के लड़ाकू विमान तेजस में लैस किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement