भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बुधवार रात डेढ़ बजे बड़ा कदम उठाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. तीनों सेनाओं के जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की गई है. जिनमें पाकिस्तान पंजाब के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुख्यालय शामिल हैं. भारतीय सेनाओं द्वारा किए गए इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने स्पष्ट किया है कि ये हमले उन स्थानों पर किए गए, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जाती थी.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरिदके को निशाना बनाया. बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर में है, जो 1999 में इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान अपहरण के बदले छोड़े गए मसूद अजहर का गढ़ रहा है. ये आतंकी संगठन भारत में संसद पर हमला (2001), जम्मू-कश्मीर विधानसभा हमला (2000), पठानकोट एयरबेस हमला (2016) और पुलवामा आत्मघाती हमला (2019) जैसी घटनाओं में शामिल रहा है.
वहीं मुरिदके, जो लाहौर से करीब 30 किमी दूर स्थित है, वह लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ रहा है, जिसकी अगुवाई हाफिज सईद करता है. ये संगठन 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है और भारत के अन्य शहरों जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी हमलों में शामिल रहा है. हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी है और भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है.
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी सामने आया है, उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए लिखा- 'भारत माता की जय'.
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना. भारतीय वायुसेना की ओर से ये स्ट्राइक भारत की 259 लोकेशन पर होने वाली मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले की गई है. इस हमले पर सरकार के बयान के तुरंत बाद भारतीय सेना ने ट्वीट किया कि न्याय हुआ.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था.' बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि हमारा एक्शन गैर-उकसावे वाला है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य को चुनने में संयम बरता है.
वहीं, भारत की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमें रिपोर्टों के जरिए जानकारी मिली है, हालांकि इस समय हमारे पास कोई आंकड़ा नहीं है. हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाए थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी.
aajtak.in