पानी पर दौड़ेगी 'मेट्रो', कोच्चि में शुरू हो रही सेवा, जानें रूट से लेकर किराए तक की डिटेल्स

केरल के कोच्चि में देश की पहली वॉटर मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस परियोजना को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. शुरुआत में इस मेट्रो को केवल दो रूटों पर ही चलाया जाएगा. इसका किराया भी यात्रियों के लिए पॉकेट फ्रेंडली रखा गया है. यहां चेक करें वॉटर मेट्रो से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Kerala water metro Kerala water metro

शिबिमोल

  • कोच्चि,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

केरल को वॉटर मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार यानी 25 अप्रैल को इस परियोजना को हरी झंडी दिखाई जाएगी. ये देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जो पटरियों पर नहीं पानी पर दौड़ेगी. यह परियोजना कोच्चि और उसके आसपास के द्वीपों को जोड़ने का काम करेगी. 

इन रूट पर होगा वॉटर मेट्रो का परिचालन

ये परियोजना कोच्चि और उसके आसपास के लोगों और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सुरक्षित, सस्ती और पॉकेट फ्रेंडली यात्रा मुहैया कराएगी. पहले चरण में वॉटर मेट्रो को 8 इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड नावों के साथ हाई कोर्ट-वायपिन टर्मिनल और व्य्त्तिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू किया जाएगा. हाई कोर्ट-वाइपिन रूट के लिए सिंगल जर्नी टिकट का किराया 20 रुपये होगा. वहीं, वइटिला-कक्कानाड  के बीच का किराया 30 रुपये होंगे.

Advertisement
पानी में दौड़ने वाली मेट्रो

यात्रियों के लिए पास की भी सुविधा

यात्रियों को साप्ताहिक,  मासिक और त्रैमासिक पास भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इन पासों पर छूट का लाभ भी ले सकते हैं.  12 यात्राओं के साथ साप्ताहिक यात्रा पास की कीमत 180 रुपये है.  50 ट्रिप के साथ 30 दिनों का पास 600 रुपये का है. 90 दिनों के लिए 150 ट्रिप वाला पास 1500 रुपये में दिया जाएगा. यात्री कोच्चि वन कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा यात्री कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं.

समय की भी होगी बचत

KWML और KMRL के एमडी लोकनाथ बेहरा के मुताबिक पहला रूट यानी हाई कोर्ट-वाइपिन 26 अप्रैल सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वहीं, और दूसरे रूट व्य्त्तिला-कक्कनाड टर्मिनल पर  27 अप्रैल की सुबह 7 बजे से परिचालन शुरू किया जाएगा. हाई कोर्ट वॉटर मेट्रो टर्मिनल से वाइपिन पहुंचने में 20 मिनट से भी कम का वक्त लगेगा. वहीं, व्य्त्तिला से कक्कनाड टर्मिनल तक की दूरी लगभग 25 मिनट में तय की जा सकेगी. शुरुआत में वॉटर मेट्रो सर्विस सुबह 7 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक चलेगी. व्यस्ततम  घंटों के दौरान वॉटर मेट्रो हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement