रच दिया इतिहास...एक दिन में एक करोड़ से अधिक लगे कोरोना टीके, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. शुक्रवार को पहली बार देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं.

Advertisement
Coronavirus Vaccination (फाइल फोटो) Coronavirus Vaccination (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • एक दिन में पहली बार एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
  • देश ने बनाया नया रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. शुक्रवार को पहली बार देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. देर रात एक करोड़ से अधिक डोज का आंकड़ा पार कर देश ने इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई दी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है कि आज रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ. एक करोड़ को पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. टीका लगवाने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई. मालूम हो कि देश में अब तक कभी भी एक करोड़ से अधिक एक दिन में कोरोना का टीका नहीं लगाया गया था.

पिछले साल देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. इस साल जनवरी महीने में सरकार ने सबसे पहले पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और फिर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी, जिसके बाद जनवरी मध्य से टीकाकरण शुरू हो गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक करोड़ वैक्सीन की डोज पार होने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. यह वही प्रयास है, जिससे देश ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम व पीएम मोदी जी का सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है.''

Advertisement

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन. यह आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है. एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है. ये पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है.''

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आज हुए वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा डोज उत्तर प्रदेश में लगाई गई हैं. यूपी में 28,62,649 डोज लगी हैं तो कर्नाटक ने 1,079,588 और महाराष्ट्र ने 984,117 डोज लगाई गईं.

देश में अब तक 60 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. देश के तकरीबन 14 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी गई हैं. इस तरह से अभी तक कुल आबादी की 10 फीसदी जनता फुल वैक्सीनेटेड हो चुकी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement