दुश्मन को दहलाने वाली तस्वीर, लद्दाख के आसमान में गरजा राफेल

रविवार देर शाम अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमानों ने लद्दाख के लिए उड़ान भरी थी. औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल होने के दस दिन के भीतर ही राफेल लड़ाकू विमान सीमा पर दुश्मन को चेताने लगा है.

Advertisement
लद्दाख के आसमान में राफेल ने भरी उड़ान लद्दाख के आसमान में राफेल ने भरी उड़ान

गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • राफेल ने लद्दाख के आसमान में भरी उड़ान
  • भारत और चीन सीमा पर हालात तनावपूर्ण
  • सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क

भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की नई ताकत राफेल लड़ाकू विमानों ने भी लद्दाख के आसमान में उड़ान भरना शुरू कर दिया है. राफेल लड़ाकू विमानों ने लद्दाख के आसमान से हालात का जायजा लिया है.

दरअसल, लद्दाख में वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमान को भी मैदान में उतार दिया है. राफेल लद्दाख के आसमान से तनाव वाले अधिक क्षेत्र की पहचान कर सकता है. राफेल के अलावा लद्दाख के आसमान पर मिराज 2000 फाइटर जेट्स, मिग-29 ने भी उड़ान भरी.

Advertisement

रविवार देर शाम अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमानों ने लद्दाख के लिए उड़ान भरी थी. औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल होने के दस दिन के भीतर ही राफेल लड़ाकू विमान सीमा पर दुश्मन को चेताने लगा है. राफेल विमान दस सितंबर को वायुसेना में शामिल हुआ था. 

वायुसेना की ओर से लद्दाख सीमा पर सुखोई 30MKI, जगुआर, मिराज 2000, मिग-29 और अब राफेल लड़ाकू विमान को तैनात किया गया है. जो लगातार उड़ान भरकर चीन पर नजर बनाए हुए हैं. वायुसेना यहां दिन के अलावा रात में भी उड़ान भरकर चीन पर नजर रखती आई है. 

लड़ाकू विमानों के अलावा अपाचे हेलिकॉप्टर और चिनूक हेलिकॉप्टर भी सामान पहुंचाने और अन्य सैन्य मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि चीन की ओर से सीमा पर हर रोज नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, ऐसे में भारत पूरी तरह से सतर्क है.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों संसद में बयान दिया था कि भारत बातचीत से मसले को सुलझाना चाहता है, लेकिन भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है और LAC में कोई भी बदलाव नहीं होने देगी. बता दें कि पिछले बीस दिनों में भारत ने लद्दाख सीमा की करीब आधा दर्जन से अधिक पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement