Newswrap: पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

ताजा सैटेलाइट तस्वीरों की मानें, तो चीन ने पैंगोंग लेक से जिन सैनिकों को हटाया है उन्हें आगे जाकर रुतोग इलाके में बसा दिया गया है, जो कि लेक के बिल्कुल पूर्वी छोर पर है.

Advertisement
भारत-चीन की सेनाएं पैंगोंग झील से पीछे हट रहीं भारत-चीन की सेनाएं पैंगोंग झील से पीछे हट रहीं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर विवाद खत्म होने की ओर है और अब दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग झील से पीछे हट रही हैं. ताजा सैटेलाइट तस्वीरों की मानें, तो चीन ने पैंगोंग लेक से जिन सैनिकों को हटाया है उन्हें आगे जाकर रुतोग इलाके में बसाया जा रहा है, जो कि पैंगोंग लेक के बिल्कुल पूर्वी छोर पर है. साथ में पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. पैंगोंग झील से हट रहे सैनिकों को रुतोग इलाके में बसा रहा चीन, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

इस इलाके में साल 2019 से ही काम चल रहा था, जब भारत और चीन के सैनिकों के बीच विवाद की शुरुआत हुई थी. अब ये बेस भविष्य में किसी तरह की गतिविधि होने पर चीनी सेना के लिए एक बैकअप की तरह काम कर सकता है. 

2.तेल के दाम हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड, आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

दो दिन तक शांति के बाद मंगलवार को तेल कंपनियों ने फिर डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया. डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है. 

Advertisement

3.भारतीय एयरस्पेस से गुजरेगा PAK पीएम इमरान खान का विमान, भारत ने दी इजाजत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एयरक्राफ्ट को भारत सरकार ने इंडियन एयरस्पेस इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है. इमरान खान को श्रीलंका का दौरा करना है, इस दौरान वो भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल करके ही पाकिस्तान से श्रीलंका पहुंचेंगे.


4.भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- खट्टर सरकार ने जनता का भरोसा खोया, लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव


किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में भी सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में मौजूदा सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है. कांग्रेस विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लगाएगी.

5.IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने खोला इंग्लिश टीम का 'प्लान', मोटेरा टेस्ट में ऐसे करेंगे वापसी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि उनकी टीम अगर मोटेरा में दिन-रात का टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement