ट्रंप के टैरिफ से भारत को मिलेगी निजात? अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर अगले महीने लग सकती है मुहर

भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही अंतरिम व्यापार समझौता होने की संभावना है. अमेरिकी अधिकारियों की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. दोनों देशों के बीच जून तक समझौते पर सहमति बनने की उम्मीद है, जिससे व्यापारिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.

Advertisement
भारत-अमेरिका के बीच जल्द फाइनल होगा व्यापार समझौता भारत-अमेरिका के बीच जल्द फाइनल होगा व्यापार समझौता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड एग्रीमेंट हो सकता है. अगले महीने अमेरिकी अधिकारियों की एक टीम व्यापार वार्ता के लिए भारत दौरे पर आ रही है. व्यापार वार्ता में दोनों देशों के बीच जून 25 तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

Advertisement

भारत के चीफ निगोशियेटर और कॉमर्स सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में अपनी चार दिवसीय यात्रा पूरी की थी. उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों के साथ प्रस्तावित समझौते पर चर्चा की. वहीं, कॉमर्स मंत्री मंत्री पीयूष गोयल भी वाशिंगटन में व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए गए थे. वे अमेरिका के कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक से दो बार मिले.

यह भी पढ़ें: द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा, रक्षा और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर जोर... PM मोदी और जेडी वेंस के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

भारत चाहता है द्विपक्षीय व्यापार समझौता

भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता चाहता है, जो कि फिलहाल पहला चरण होगा और अंतरिम समझौता होगा. इससे पहले अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाए थे, लेकिन बाद में ट्रंप ने तमाम मुल्कों लिए टैरिफ को स्थिगत कर दिया था, जिसका फायदा भारत को भी हुआ और फिलहाल भारत पर बेस टैरिफ 10 फीसदी लागू है. इस अंतरिम समझौते में भारत की उम्मीद है कि 26 फीसदी टैरिफ से पूरी तरह छूट मिल जाए. 

Advertisement

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड

दोनों देशों ने प्रस्तावित BTA (Bilateral Trade Agreement) के प्रथम चरण को इस साल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की है. अमेरिका लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है. 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य USD 131.84 बिलियन रहा था, जिसमें अमेरिका भारत के कुल निर्यात का लगभग 18 प्रतिशत, आयात का 6.22 प्रतिशत और कुल व्यापार का 10.73 प्रतिशत रहा है.

यह भी पढ़ें: '1971 के नरसंहार के लिए माफी और 4.3 अरब डॉलर मुआवजा', बांग्लादेश ने 15 साल बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता में PAK से की मांग

भारत का अमेरिका के साथ USD 41.18 बिलियन का ट्रेड सरप्लस रहा है, जो पिछले वर्षों में निरंतर बढ़ा है. अमेरिका ने इस बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं. दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को USD 500 बिलियन से अधिक करने का लक्ष्य रखते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement