लोकसभा चुनाव से पहले कच्चातिवु का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. अब इस मुद्दे पर तमिलनाडु की सरकार और कांग्रेस के सहयोगी दल एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उस वक्त कांग्रेस ने हर कदम पर तमिलनाडु को धोखा दिया था.
एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने कच्चातिवू मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस ने हर मोर्चे पर तमिलनाडु को धोखा दिया था. इस दौरान वो काफी नाराज भी नजर आ रहे हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि वो कांग्रेस के इस रुख से खासे नाराज हैं.
कैसे सुर्खियों में आया कच्चातिवु विवाद
बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने जानबूझकर कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया. पीएम मोदी ने आरटीआई में मिले जवाब पर आधारित एक रिपोर्ट के हवाले से एक्स पर लिखा, 'ये चौंकाने वाला मामला है. नए तथ्यों से पता चला है कि कांग्रेस ने जानबूझकर कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया था. इस बात को लेकर हर भारतीय गुस्से में है और इस बात ने एक बार फिर यह मानने पर मजबूर कर दिया है कि हम कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते.भारत की अखंडता, एकता और हितों को कमजोर करना ही कांग्रेस के काम करने का तरीका है जो 75 सालों से जारी है.'
यह भी पढ़ें: 'गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे...', कच्चातिवु द्वीप विवाद को लेकर उछलने लगा श्रीलंकाई मीडिया
वहीं, पीएम के बाद सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर उदासीनता दिखाई और भारतीय मछुआरों की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने 1974 में समुद्री सीमा समझौते में श्रीलंका को दिए गए कच्चातिवु द्वीप को 'छोटा द्वीप' और 'छोटी चट्टान' कहा था.
9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें से 21 सीटों पर डीएमके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और 9 प्लस 1 (पुडुचेरी) सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. डीएमके और कांग्रेस के अलावा VCK 2, CPI 2, मुस्लिम लीग और एमडीएमके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी. साथ ही केएमडीके प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में होगा, लेकिन वह डीएमके के चुनाव चिन्ह पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
वहीं, अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस-डीएमके गठबंधन का समर्थन किया है.
पीएम मोदी पर भी आरोप
INDIA ब्लॉक के सदस्य और MDMK नेता वाइको (Vaiko) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तमिलनाडु को धोखा देने का आरोप लगाया. एजेंसी के मुताबिक दक्षिण चेन्नई में डीएमके कैंडिडेट थमिजाची थंगापांडियन (Thamizachi Thangapandian) के लिए प्रचार के दौरान कच्चातिवु पर सवाल पूछने पर वाइको ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये 10 साल नरेंद्र मोदी के लिए परीक्षा की घड़ी है. वह देशद्रोही हैं. नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने तमिलनाडु को धोखा दिया, भारत को धोखा दिया, श्रीलंका को धोखा दिया.
वाइको दशकों से LTTE (लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम) के कट्टर समर्थक और IPKF को श्रीलंका भेजने के लिए कांग्रेस के मुखर आलोचक रहे हैं.
aajtak.in