कुत्ता बार-बार भौंक रहा था तो 5 लोगों ने पड़ोस की 65 साल की महिला के घर पर कर दिया हमला

एक परिवार के पांच सदस्यों ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला के घर पर इसलिए धावा बोल दिया, क्योंकि वे उसके कुत्ते के बार-बार भौंकने से परेशान हो गए थे.

Advertisement
नवी मुंबई में बार-बार भौंक रहे कुत्ते से परेशान होकर 5 लोगों ने उसकी 65 वर्षीय मा​लकिन पर कर हमला दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर) नवी मुंबई में बार-बार भौंक रहे कुत्ते से परेशान होकर 5 लोगों ने उसकी 65 वर्षीय मा​लकिन पर कर हमला दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

नवी मुंबई में पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में कुत्तों को लेकर दो परिवारों के सदस्यों पर कथित हमले के संबंध में रविवार को दो मामले दर्ज किए. एक पुलिस अधिकारी ने दोनों मामलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार रात नेरुल में अलग-अलग स्थानों पर परिवारों पर हमला किया गया और पीड़ित लोगों को चोटें आईं. 

पहले मामले में एक परिवार के पांच सदस्यों ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला के घर पर इसलिए धावा बोल दिया, क्योंकि वे उसके कुत्ते के बार-बार भौंकने से परेशान हो गए थे. नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने रविवार को इस मामले में दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा, 'आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में जबरन प्रवेश किया और उनके परिवार के सदस्यों पर शारीरिक हमला करने से पहले उनके साथ गाली-गलौज की'.

Advertisement

वहीं दूसरे मामले में, म्हात्रे परिवार और कुछ अन्य लोगों का आवारा कुत्तों को खाना खिला रही 24 वर्षीय महिला और उसकी बहन से विवाद हो गया. बाद में आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर उसे और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा. पुलिस ने दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत महिलाओं पर हमला करने या बलपूर्वक उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने, धमकाने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.

एक दिन पहले हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक स्ट्रे डॉग को बाइक से बांधकर घसीटने का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी शख्स का कहना था कि आवारा कुत्ता गली में लोगों को काट रहा था. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी शख्स ने कुछ पशु पाल रखे हैं. आवारा कुत्ता उसके पशुओं के पास पहुंच जाता था, इसलिए उसने गुस्से में कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीट दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement