देश के कुछ राज्यों में आज यानी 23 मार्च को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 से 26 मार्च के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, सिक्किम , उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार में भी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो आज जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं.24 मार्च को भी दिल्ली में दिन के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पू्र्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
aajtak.in