Weather Update: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, केरल में आज मॉनसून दस्तक दे सकता है. वहीं दिल्ली और इसके आसपास के इलाको में भी आज बारिश के आसार हैं.

Advertisement
Weather Update: monsoon in Kerala (file photo) Weather Update: monsoon in Kerala (file photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आज केरल (Kerala) में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. आइएमडी डीजी एम महापात्र ने कहा कि दक्षिण पश्चिमि मानसून केरल पहुंच चुका है. वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण केरल, दक्षिण तमिलनाडु, और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आज आगे बढ़ गया है.

Advertisement

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने की स्थितियां पहले ही बनने लगी थी. इस साल केरल में मॉनसून थोड़ा देरी से दस्तक दे रहा है. हर साल केरल में मॉनसून एक जून तक पहुंच जाता है. इसी बीच दिल्ली में भी आज बारिश की संभावना है. दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.

आज दिल्ली अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहेगा. इस पूरी हफ्ते दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने जून से लेकर सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. 

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम
आज दिल्ली के अलावा इसके असपास के इलाको नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, यहा भी बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने दिल्‍ली में जून के आखिर तक मॉनसून का पूर्वानुमान लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement