Kerala Rains: केरल में भारी बारिश से नहीं राहत, IMD के अलर्ट के बीच कल बंद रहेंगे स्कूल, जानें मौसम

केरल में भारी बारिश के बीच एर्नाकुलम जिले में कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान कल (बुधवार), 5 जुलाई को बंद रहेंगे. मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला कलेक्टर एनएसके उमेश ने बताया कि अगली सूचना तक सभी खनन कार्यों को भी निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Kerala Rains (Photo-ANI) Kerala Rains (Photo-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

पूरे देश में मॉनसून सक्रिय होने के बाद कहीं राहत देखने को मिल रही है तो कहीं भारी बारिश परेशानी की सबब बन रही है. कुछ ऐसा ही हील केरल का है. केरल में मॉनसून 7 दिन की देरी से 8 जून को सक्रिय हो गया था, लगभग एक महीने बाद केरल में बारिश अब कहर बरपा रही है. इसी के चलते यहां के कुछ इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

केरल में भारी बारिश के बीच एर्नाकुलम जिले में कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान कल, 5 जुलाई को बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर एनएसके उमेश ने बताया कि अगली सूचना तक सभी खनन कार्यों को भी निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि केरल के कोच्चि में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, कोच्चि में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. बारिश का सिलसिला अगले 5 दिन तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान में लगातार बढ़त दर्ज हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, आज (4 जुलाई) न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो 4 जुलाई तक बढ़कर 26 डिग्री हो सकता है. 

Advertisement
Kerala weather update

वहीं, आज (मंगलवार) अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो बढ़कर 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम के पूर्वानुमान में ये कहा जा चुका है कि 03 से 05 जुलाई के दौरान केरल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement