उत्तर प्रदेश में IAS अफसर इफ्तिखारुद्दीन (IAS Iftikharuddin) के वीडियो पर बवाल मचा है. इसमें वह मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के साथ बैठे हैं और वहां पर कथित धर्म परिवर्तन को लेकर एक तकरीर की जा रही है. एक सीनियर आईएएस अफसर का इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. लेकिन यह सीनियर आईएएस अफसर इफ्तिखारुद्दीन आखिर हैं कौन? आइए हम आपको बताते हैं.
दरअसल आईएएस अफसर इफ्तिखारुद्दीन वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में चेयरमैन के पद पर तैनात हैं. मूलरूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाले इफ्तिखारुद्दीन का चयन 26 अगस्त 1985 को आइएएस में हुआ था. 7 अगस्त 1989 को इनको सीनियर स्केल मिला. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पद पर इनकी तैनाती पिछले साल 14 फरवरी को की गई थी. इससे पहले इफ्तिखारुद्दीन लगभग तीन दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं.
इफ्तिखारुद्दीन की सबसे पहली पोस्टिंग मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन के रूप में 1989 में हुई थी. इसके बाद 1990 में इनको मेडिकल हेल्थ एन्ड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनाती मिली. 1992 में वह एक्साइज डिपार्टमेंट में प्रयागराज में एडिशनल कमिश्नर भी रहे.
यह भी पढ़ें - यूपी के महोबा से पादरी गिरफ्तार, पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप
फिर 1993 में यूपी स्टेट लेदर डिवेलपमेंट एंड मार्केटिंग कार्पोरेशन में इनको मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई और इनकी पोस्टिंग आगरा में थी. 1993 में इनको इरीगेशन डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया. बाद में इनको प्रमोट करके स्पेशल सेक्रेट्री बना दिया गया. ये 1994 में सुल्तानपुर के डीएम भी रहे. 1995 में इनको टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन कुछ ही दिनों बाद इनको बहराइच का डीएम बना दिया गया.
5 महीने बाद इफ्तिखारुद्दीन को माइनारिटी वेलफेयर का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया. 1996 में इनको उत्तर प्रदेश विजिलेंस विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया लेकिन कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर इनको फर्रुखाबाद का डीएम नियुक्त कर दिया गया.
2007 से 2018 तक कानपुर में रहे इफ्तिखारुद्दीन
बाद के दिनों में इफ्तिखारुद्दीन आजमगढ़ और सुल्तानपुर के कमिश्नर भी रहे. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब 2007 में इनकी नियुक्ति कमिश्नर एंड डायरेक्टर इंडस्ट्रीज के रूप में कानपुर में हुई तो फिर लगातार कई सालों तक वह कानपुर में ही जमे रहे.
इफ्तिखारुद्दीन 2007 से 2018 तक कानपुर में ही विभिन्न पदों पर तैनात रहे. इसके बाद इनको लखनऊ में खेलकूद और आरईएस विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया. जहां 14 फरवरी 2020 तक तैनात रहे और 14 फरवरी 2020 को इनको उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का चेयरमैन बना दिया गया. तब से लेकर वर्तमान समय तक इसी पद पर तैनात हैं.
कुमार अभिषेक