चुनाव आयुक्त बनाए गए पंजाब कैडर के IAS अरुण गोयल, लंबे समय से रिक्त था पद

चुनाव आयोग में रिक्त चल रहे एक आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति हो गई है. सरकार ने पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं.

Advertisement
अरुण गोयल (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) अरुण गोयल (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

निर्वाचन आयोग में एक आयोग का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था. केंद्र सरकार ने अब इस रिक्त पद पर नई नियुक्ति कर दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयोग में तीसरे चुनाव आयुक्त होंगे. अरुण गोयल 18 अगस्त 2020 को पद से इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह लेंगे. 

अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. अरुण गोयल को 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होना था. अपनी रिटायरमेंट से महज 40 दिन पहले अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था. कई साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अरुण गोयल के इस्तीफे को राज्य और केंद्र सरकार ने एक दिन में ही स्वीकार कर लिया था.

Advertisement

अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अब सरकार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त के पद पर अरुण गोयल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने अरुण गोयल की नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया.

नियुक्ति के साथ पूरा हुआ आयोग का कोरम

लंबे समय से रिक्त चल रहे एक चुनाव आयुक्त के पद पर पंजाब कैडर के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल की नियुक्ति के साथ ही अब चुनाव आयोग का कोरम पूरा हो गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ दो चुनाव आयुक्त भी होने चाहिए लेकिन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ केवल अनूप चंद्र पांडेय ही थे. अब अरुण गोयल की नियुक्ति के साथ ही चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्त हो गए हैं.

Advertisement

केंद्र में निभा चुके हैं कई जिम्मेदारियां

पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अरुण गोयल केंद्र सरकार के कई विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. अरुण गोयल काफी समय तक हाउसिंग विभाग में तैनात रहे थे. वे सिंचाई विभाग में भी सेवा दे चुके हैं. अरुण गोयल की नियुक्ति का ऐलान सरकार ने ऐसे समय पर किया है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement