'आपका ज्यादा वक्त नहीं लूंगा...', हादसे के बाद स्टेडियम में फैंस से क्या बोले कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब जीतने के एक दिन बाद आरसीबी की टीम बुधवार को अपने होमग्राउंड बेंगलुरु पहुंची. यहां विधानसभा में सीएम सिद्धारमैया ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके बाद टीम अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए रवाना हुई. लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई.

Advertisement
हादसे के बाद स्टेडियम में फैंस से क्या बोले विराट कोहली. हादसे के बाद स्टेडियम में फैंस से क्या बोले विराट कोहली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब जीतने के एक दिन बाद आरसीबी की टीम बुधवार को अपने होमग्राउंड बेंगलुरु पहुंची. यहां विधानसभा में सीएम सिद्धारमैया ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके बाद टीम अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए रवाना हुई. लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. 

Advertisement

इस हादसे के थोड़ी देर बाद आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची. यहां विराट कोहली और टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने फैंस का शुक्रिया अदा किया. आइए जानते हैं क्या बोले विराट कोहली...

चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्या बोले विराट कोहली  

मंच पर विराट कोहली बोलने के लिए पहुंचे तो हजारों की संख्या में स्टेडियम में मौजूद लोगों ने आरसीबी-आरसीबी का नारा लगाना शुरू कर दिया. कोहली को भी चीयर करने लगे. कोहली फैंस के शोर के कारण बोल नहीं पा रहे थे. आखिरकार कोहली ने कहा कि मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है. हमें इसे जल्दी निपटाना है. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ये ट्रॉफी आप लोगों की दुआओं की वजह से है. ये लंबे इंतजार के बाद आई है.

वहीं, टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि देशभर के करोड़ों लोगों ने हमें हर जगह सपोर्ट किया. हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद टीम ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. लेकिन हादसे की वजह से पूरा कार्यक्रम 10 मिनट में ही निपट गया.

Advertisement

10 मिनट में निपटा कार्यक्रम

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी अधिकारियों से बात की है. मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा. मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. अभी मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हमने कार्यक्रम छोटा कर दिया. कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया. हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement