खून से लथपथ पड़ी थीं बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की लाशें... धारदार हथियार से हत्या की आशंका

पश्चिम बंगाल के हुगली में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है. यहां वैधबाटी थाना क्षेत्र के सीताराम बागान इलाके में प्रेमी युगल के खून से सने शव एक किराए के मकान से बरामद हुए हैं. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

Advertisement
हुगली में मिलीं कपल की लाशें. (Representational image) हुगली में मिलीं कपल की लाशें. (Representational image)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के वैधबाटी इलाके के सीताराम बागान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े की लाशें खून से लथपथ हालत में बरामद की गईं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे लिए भेज दिए हैं. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश कर रही है. हर एंगल से जांच की जा रही है. इलाके में इस दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 38 वर्षीय मनीष भादुरी और 32 वर्षीय अपर्णा माझी के रूप में हुई है. दोनों पिछले कुछ वर्षों से एक किराए के मकान में साथ रह रहे थे. घटना गुरुवार सुबह तब सामने आई, जब पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद पाया और खून के निशान दिखाई दिए. जब दरवाजा खोला गया तो कमरे में दोनों की लाशें पड़ी थीं और चारों ओर खून फैला हुआ था. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के कई निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

यह भी पढ़ें: MP: प्रेम प्रसंग के चलते छतरपुर में फायरिंग, महिला का पति घायल, अपहरण और हमले का वीडियो वायरल

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर ज़ोन) अर्णब विश्वास ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर इन दोनों की हत्या की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मनीष दिल्ली रोड के पास एक फैक्ट्री में काम करता था, जबकि अपर्णा घरेलू नौकरानी का काम करती थी. लगभग पांच साल पहले अपर्णा का अपने पति से तलाक हो चुका था, जिसके बाद वह मनीष के साथ रहने लगी थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर स्थिति और स्पष्ट होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement