Hug Day 2024 wishes in Hindi: वैलेंटाइन सप्ताह जारी है. इस मोहब्बत के सप्ताह का छठा दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन लोग हग डे मनाते हैं. 12 फरवरी को दुनियाभर में हग डे के तौर पर मनाया जाता है. हम आपके लिए कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं, तो देर किस बात की, फाटाफट अपनों को भेजे ये संदेश.
>एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू.
बांहों की पनाह में तेरे.
सारी जिंदगी गुजर जाए.
Happy Hug Day 2024
>रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनू को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया था गले प्रिय
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो.
Happy Hug Day 2024
>लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम मुलाकात हो ना हो.
Happy Hug Day 2024
>बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का.
Happy Hug Day 2024
>दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं बस खो जाऊं.
Happy Hug Day 2024
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार.
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार.
Happy Hug Day 2024
>बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug Day 2024
>लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
Happy Hug Day 2024
>मुझे भी जरुरत है तेरी बाहों की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर जो ठहरे.
Happy Hug Day 2024
aajtak.in