कर्नाटक के हासन में एक भयावह सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कार के सड़क से हटकर युवकों को टक्कर मारने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने बताया कि हासन जिले के पेंशन मोहल्ला में रविवार रात करीब 9:30 बजे के एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में घायलों की पहचान नूर बख्श, अभिज, नसीर और तबरेज के रूप में हुई है. सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें हसन के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
यहां देखें वीडियो
ये पूरी घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार किआ कार अचानक सड़क से हटकर फुटपाथ की ओर बढ़ी और वहां खड़े चारों युवकों को टक्कर मार दी.
हासन ट्रैफिक पुलिस ने हादसे की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया. हादसे के संबंध में हासन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस हादसे का मुख्य कारण थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in