मुंबई में हुगली की रहने वाली सिंगर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत... हादसा या हत्या? TMC ने जांच की उठाई मांग

हुगली की युवा गायिका संगीता चक्रवर्ती की मुंबई में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके पैतृक शहर चूचूड़ा में शोक व्याप्त हो गया. संगीता मुंबई के एक योग आश्रम में रहकर म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय थीं. सोमवार को उनके परिवार को सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक और पार्षदों ने मुंबई पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Advertisement
मुंबई में हुगली की रहने वाली सिंगर की मौत. (File Photo: ITG) मुंबई में हुगली की रहने वाली सिंगर की मौत. (File Photo: ITG)

भोलानाथ साहा

  • हुगली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रहने वाली 30 साल की युवा गायिका संगीता चक्रवर्ती की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संगीता मुंबई के मनाड़ी इलाके के एक योग आश्रम में रहती थीं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी थीं. सोमवार को संगीता के परिवार को फोन पर सूचना मिली कि वे एक दुर्घटना की शिकार हो गई हैं, बाद में उनके निधन की खबर आई.

Advertisement

संगीता मुंबई के मनाड़ी इलाके के एक योग आश्रम में रहती थीं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी थीं. सोमवार को उनके परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि संगीता दुर्घटना का शिकार हो गई हैं, इसके बाद उनकी मौत की खबर आई, लेकिन मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट नहीं बताया गया है. इसको लेकर सिंगर की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है.

संगीता की मौत की खबर के बाद इलाके में शोक और मातम पसर गया. तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार और पार्षद इंद्रजीत दत्त ने इस घटना के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए मुंबई पुलिस से मांग की है.

यह भी पढ़ें: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में DM कर रही लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी, हॉस्टल में इस हाल में मिला शव

स्थानीय विधायक असित मजूमदार ने बताया कि उनकी पार्टी के स्थानीय नेता सूजन बंधु घोष और स्थानीय पार्षद मांपी माझी ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके इलाके की एक युवती, जो मुंबई में संगीत से ताल्लुक रखती थी, उसे किसी जलाशय में डुबोकर मार दिया गया है.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क किया. इसी के साथ युवती के पिता से फोन पर बातचीत की. उनके पिता फिलहाल बेटी का शव लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. जब वे चूचूरा लौटेंगे, तब इस बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी. वह मुंबई पुलिस से इस मामले की सटीक जांच करके मौत की गुत्थी सुलझाने की मांग करते हैं.

तृणमूल पार्षद इंद्रजीत दत्त ने हुगली की बेटी और होनहार नौजवान गायिका संगीता चक्रवर्ती की आकस्मिक मौत को दुखद बताते हुए कहा कि मुंबई पुलिस को मामले की जांच करके इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहिए. संगीता बचपन से ही काफी होनहार और संगीत में पारंगत थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement