अमेरिका द्वारा जब्त रूसी टैंकर में हिमाचल का लाल... परिवार ने PM मोदी से लगाई रेस्क्यू की गुहार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मर्चेंट नेवी ऑफिसर रक्षित चौहान उन तीन भारतीयों में शामिल है, जिन्हें अमेरिका ने एक रूसी टैंकर के साथ जब्त किया है.

Advertisement
पिछले दिनों रूसी पोत टैंकर बेला 1 को अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया. (Photo: Reuters) पिछले दिनों रूसी पोत टैंकर बेला 1 को अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के पालमपुर के 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी ऑफिसर रक्षित चौहान उन 28 चालक दल के सदस्यों में शामिल है, जिन्हें अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने 7 जनवरी को उत्तर अटलांटिक में रूसी ध्वज वाले टैंकर 'मैरिनेरा' के साथ जब्त कर लिया. रक्षित अपनी रूसी कंपनी के पहले समुद्री असाइनमेंट पर तेल लेने वेनेजुएला गए थे, जहां जहाज को सीमा पर रोका गया और वापसी के दौरान अमेरिका ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. 

Advertisement

इस जहाज पर रक्षित के अलावा गोवा और केरल के दो अन्य भारतीय भी सवार हैं. रक्षित के परिवार ने आखिरी बार उनसे 7 जनवरी को बात की थी और अब वे सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से मदद मांग रहे हैं. 

मौजूदा वक्त में सभी 28 सदस्य हिरासत में हैं, जिनमें यूक्रेन, जॉर्जिया और रूस के नागरिक भी शामिल हैं.

शादी की तारीख करीब, मां का रो-रोकर बुरा हाल...

रक्षित की मां रीता देवी ने पालमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "मेरे बेटे की शादी 19 फरवरी को तय हो चुकी है." परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि रक्षित इस तारीख से पहले सही-सलामत घर लौट आए. रक्षित ने 1 अगस्त, 2025 को ही मर्चेंट नेवी ज्वाइन की थी और यह उनका पहला ही मिशन था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस-चीन के साथ ईरान की गुटबाजी, एकजुट हुए BRICS के कई देश... क्या समुद्र में चल रही जंग की तैयारी?

सीमा पर 10 दिन का इंतजार और फिर गिरफ्तारी

रक्षित के पिता रंजीत सिंह चौहान के मुताबिक, रूसी कंपनी ने रक्षित को तेल लाने के लिए वेनेजुएला भेजा था. वहां सीमा पर 10 दिन इंतजार करने के बाद जब कंपनी ने जहाज को वापस बुलाया, तभी अमेरिका ने उसे जब्त कर लिया. स्थानीय विधायक ने भी रक्षित की जानकारी मांगी है और मुख्यमंत्री के जरिए केंद्र तक मामला पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement