आज का दिन: घोटाले में घिरे हेमंत सोरेन ने झारखंड में कौन सा नया दांव चल दिया?

घोटाले में घिरे हेमंत सोरेन ने झारखंड में कौन सा नया दांव चल दिया है? क्या कहते हैं छह राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे? सेमीफ़ाइनल से पहले किन कमज़ोरियों से उबरना चाहेगी टीम इंडिया?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
hemant soren hemant soren

अमन गुप्ता / रोहित त्रिपाठी

  • ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

आज तक रेडियो आप के लिए लाता है सुबह सवेरे देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. 
 

Advertisement

सोरेन के नए ऐलान, मुश्किल करेंगे आसान? 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं.केन्द्रीय एजेंसियां झारखंड में हुए माइनिंग घोटाले में उनसे लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैं. इसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला भी सुनाएगा. कोर्ट को ये तय करना है कि इस मामले में पीआईएल के तहत सोरेन के खिलाफ सुनवाई शुरू हो या नहीं. इससे पहले ईडी ने भी उन्हें नोटिस भेज कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन वो ईडी दफ़्तर ही नहीं पहुंचे. कोर्ट से एजेंसियों तक फंसे हेमंत सोरेन ने इसी बीच एक नया सियासी पासा फेंका है. सोरेन ने झारखंड में आदिवासियों के लिए आरक्षण और स्थानीय कोटे के तहत वरीयता दिए जाने  का ऐलान कर दिया.ये बताने की जरूरत नहीं कि सोरेन और उनकी पार्टी सियासी  रूप से आदिवासी तबके पर किस तरह से निर्भर है,और पूरे झारखंड की राजनीति में आदिवासी वोट बड़े संख्या बल के रूप में है.ऐसे में कहा जा रहा है कि सोरेन का ये मूल निवासी, स्थानीय कोटा और आरक्षण का ऐलान उन्हें फायदा पहुंचा सकता है? इस पॉलिसी की ज़रूरत क्यों थी राज्य में? इन ऐलानों के बाद सोरेन के लिए सियासत की राह कितनी आसान हो जाएगी और ओवर ऑल झारखंड की पॉलिटिक्स में इसका किस तौर पर असर पड़ेगा?  

Advertisement

क्या कहते हैं 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे?
उपचुनावों के बारे में कहते हैं कि ये चुनावों का एग्जिट पोल होता है. इसमें लोगों के मूड की एक झलक मिल जाती है. कल देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनावो के नतीजे आए. हालांकि इनमें से किसी राज्य में आम चुनाव करीब नहीं हैं लेकिन फिर भी इसके लिए पार्टियों के प्रयास ने इन उपचुनावों को रोमांचक बना दिया था. बिहार में दो सीटें थीं मोकामा और गोपालगंज. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जो आर्जेडी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं , जीत गईं. गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीतीं. महाराष्ट्र में शिवसेना, तेलंगाना में टीआरएस और यूपी- हरियाणा में बीजेपी ने एक एक सीट जीती है. 7 सीटों में से कुल 4 सीटें बीजेपी के हिस्से आई हैं. इन सात सीटों में चार जगहों पर बीजेपी की जीत के फैक्टर्स स्थानीय थे या राष्ट्रीय? और उपचुनाव के इन परिणामों को बीजेपी किस तरह से देखेगी? 

T20 वर्ल्डकप सेमीफ़ाइनल से पहले कितनी तैयार हैं टीमें? 
कल टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया. हालांकि इस मैच से पहले ही भारत का सेमीफाइनल में जाना तय था. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड में होगा. भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 8 अंक के साथ नंबर-1 है. इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान रही। उसके 5 मैच में 6 पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा. तो अब जब सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है तब इस विश्वकप की होड़ में इन चार टीमों में से कौन सी टीमें यहां से सबसे मजबूत नज़र आ रही हैं और उनकी कमज़ोरी-मजबूती क्या क्या है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement