स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को करेंगे अहम बैठक, कोविड टीकाकरण को लेकर होगी समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर एक बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी में कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति और योजनाओं के बारे में समीक्षा की जाएगी. 

Advertisement
कोविड 19 टीकाकारण को लेकर सोमवार को होगी अहम बैठक कोविड 19 टीकाकारण को लेकर सोमवार को होगी अहम बैठक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी में पहली खुराक का कवरेज 70 प्रतिशत से कम
  • कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति और योजनाओं के बारे में होगी समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya), सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 vaccination) को लेकर एक बैठक करेंगे. इस बैठक में मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी में कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति और योजनाओं के बारे में समीक्षा की जाएगी. 

मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी में कोविड की पहली खुराक का कवरेज 70 प्रतिशत से कम है. उन्होंने रविवार को अपडेट किए गए सरकारी आंकड़ों के हवाला देते हुए कहा कि मेघालय में कोविड की पहली खुराक का कवरेज 56.7 फीसदी, मणिपुर में 54.2 फीसदी, नागालैंड में 49 फीसदी और पुडुचेरी में 65.7 फीसदी था.

Advertisement

सरकार ने टीकाकरण के लिए एक महीने तक चलने वाला 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिन्होंने अभी तक पहली खुराक भी नहीं ली है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है.

आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, दो खुराकों के बीच के निर्धारित अंतराल खत्म होने के बाद, 12 करोड़ से ज़्यादा लोगों को COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगना बाकी है.

बता दें कि भारत में 18 साल से ज़्यादा उम्र के लगभग 82 प्रतिशत लोगों को एंटी-कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 43 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement