कार से पीछा कर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सियासी रंजिश या कोई और वजह... नफे सिंह हत्याकांड के बाद उठे ये सवाल

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके बेटे ने दावा किया कि उनकी हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश है. कुछ हमलवारों ने राठी की कार पर 40-50 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें उनकी और सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. उनकी हत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
नफे सिंह नफे सिंह

aajtak.in

  • बहादुरगढ़,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ में INLD के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की हत्या की जांच शुरू कर दी गई है. राठी पर रविवार को आई-10 से आए कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. उनके एक सुरक्षाकर्मी जयकिशन की भी गोलीबारी में मौत हो गई. झज्जर एसपी अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हुंडई i10 में सवार शूटरों ने राठी की कार पर 40-50 राउंड फायरिंग की थी. कई सुरक्षाकर्मियों को भी गंभीर चोटें आईं. इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और एसपी अर्पित जैन का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुरक्षा मांगने पर भी नहीं दी गई, बेटे ने उठाए सवाल

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने बताया कि उनके पिता पड़ोस के गांव में किसी शख्स की मौत पर शोक प्रकट करके लौट रहे थे. जब वह बराही फाटक पर पहुंचे तो बदमाशों ने पीछे से उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि "गाड़ी में मेरे पिता थे जिन्हें काफी गोलियां लगी हैं."

उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा चाहे बच्चे का उत्पीड़न हो, पीपीपी स्कीम या आए दिन गुंडागर्दी की वारदात हो, वह मुखर रूप से सवाल उठा रहे थे. जितेंद्र राठी ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद, दर्जनों बार पिता ने खुद सीएम खट्टर से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने सुरक्षा नहीं दी और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: INLD के हरियाणा चीफ नफे सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की 40-50 राउंड फायरिंग

नफे सिंह की हत्या का सियासी कनेक्शन!

यह पूछे जाने पर कि आखिर इस हत्या के पीछे कौन है? जितेंद्र ने कहा कि इसके जिम्मेदार वो ही लोग हैं जो बहादुरगढ़ में उनके पिता के पीछे लगे थे और उनके नाम जल्द सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जांच करे, और कौन वो बड़ा आदमी है जो मेरे पिता को विधायक के रूप में नहीं देखना चाहते थे, इसका पता लगाए. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश का दावा किया.

नफे सिंह राठी पर पहले भी हुए हमले

इंडियन नेशनल लोक दल के प्रवक्ता अमनदीप ने बताया कि पूर्व विधायक को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए और काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसके लिए उन्होंने सरकार से सुरक्षा भी मांगी थी लेकिन नहीं मिली.

राठी की कार पर 40-50 राउंड फायरिंग

बताया जा रहा है कि आई-10 कार में सवार होकर आए हमलावर नफे सिंह राठी की कार का पीछा कर रहे थे. हमलावरों ने काफी देर तक उनकी कार की रेकी की और जब उनकी कार बराही फाटक के पास पहुंची तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि कम से 40-50 राउंड फायरिंग की गई, जिससे उनकी कार का शीशा चकनाचूर हो गया और गाड़ी पर गोलियों के कई निशान देखे गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: हरियाणा INLD अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या, बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां; देखें घटनास्थल की तस्वीरें

हमले में घायल दो लोग आईसीयू में एडमिट

गोलीबारी की घटना के बाद दो बार के पूर्व विधायक रहे नफे सिंह राठी और अन्य घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के एक डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि राठी और सुरक्षाकर्मी के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह गए थे. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि दोनों की मौत पहले ही हो चुकी थी. इनके अलावा हमले में घायल हुए दो लोगों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. उनके कंधे, छाती और जांघों में गोलियां लगी हैं.

नफे सिंह की मौत पर नेताओं के बयान

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर अभय चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही. चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की भी मांग की. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement