हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी को घेरेगी दिल्ली बीजेपी, जानें पूरा प्लान!

हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जहां एक ही चरण में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. दिल्ली का चुनाव हरियाणा के बाद आता है और बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही चुनाव में जुटी है. आइए समझते हैं कि आखिर इस चुनाव में बीजेपी का क्या प्लान है.

Advertisement
बीजेपी का झंडा बीजेपी का झंडा

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अक्सर हरियाणा के बाद होता है. लिहाजा चुनावी जीत जिस भी पार्टी को मिलती है, उस पार्टी और कार्यकरताओं को मनोबल बढ़ जाता है. यही वजह है कि हरियाणा चुनाव की घोषणा के बाद सिर्फ वहीं नहीं बल्कि दिल्ली में भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. अब आप कहेंगे ऐसा क्यों?

उससे पहले दिल्ली की डिमोग्राफी समझनी होगी, क्योंकि हरियाणा जाने का रोहतक रोड दिल्ली से होकर हरियाणा के बहादुरगढ़, सोनीपत, पानीपत को जाता है, तो गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमा दिल्ली से सटी है. हरियाणा और दिल्ली का बॉर्डर एक दूसरे से कई जगहों पर टच करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव से पहले कमजोर पड़ी दुष्यंत चौटाला की JJP? 10 MLA में से 4 ने दिया इस्तीफा, तीन ने बनाई पार्टी से दूरी

दिल्ली बीजेपी की टीम डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत हैंड बिल लेकर हर मतदाता से मिलेंगी और आम आदमी पार्टी के घोटालों के बारे में हरियाणा के लोगों को बताएंगी. वहीं आप का हरियाणा चुनाव में एक भी सीट की जीत बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर देगी, क्योंकि दिल्ली की सीमा से हरियाणा के कई विधानसभा क्षेत्र जुड़े हुए हैं. बीजेपी सांसद, विधायक समेत प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की टीम चुनावी प्रचार में उतरेंगी.

घोटाले के आरोपों पर हरियाणा में घेरेगी बीजेपी

चुंकि, हरियाणा चुनाव के नतीजे दिल्ली के चुनाव को प्रभावित करते हैं और पंजाब के बाद पूरे ताकत के साथ आम आदमी पार्टी चुनाव में उतर रही है. लिहाजा हरियाणा के चुनाव में दिल्ली बीजेपी की अहमियत बढ़ जाती है, क्योंकि शराब नीति, डीटीसी बस, सीएम केजरीवाल के घर को लेकर विवाद, भारी जलजमाव, नालों की सफाई और यमुना प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को घेरेगी.

Advertisement

इस वजह से एक्टिव है दिल्ली बीजेपी

हरियाणा की सियासी बिसात पर दिल्ली बीजेपी पूरी ताकत से उतर रही है. दिल्ली के कई विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं की रिश्तेदारी भी हरियाणा में है. लिहाजा रणनीति के बीजेपी कई टीमें गठित करेगी, जिनकी तैनाती हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र में भेजी जाएगी. दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह राष्ट्रीय टीम जो भी दायित्व देगी, उसको पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

बीजेपी नेता और पार्षद योगेश वर्मा खुद हिसार के हरियाणा से आते हैं. उनका कहना है कि हर बार ड्यूटी लगती है. इस बार भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. सीटवाइज भी भेजा जा सकता है. दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष पूर्व मेयर जयप्रकाश भी हरियाणा से आते हैं. बीते हरियाणा चुनाव में भी राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से भेजे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement