'उत्तराखंड पर फोकस...' वाले बयान पर बोले हरीश रावत- पार्टी जो फैसला करेगी, उसे मानूंगा

पंचाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ. है. राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. एक घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात में रावत ने राहुल गांधी को राज्य के हालात के बारे में बताया. 

Advertisement
हरीश रावत हरीश रावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • राहुल गांधी से मिले पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत
  • पंजाब की स्थिति से करवाया अवगत

पंचाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ. है. राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. एक घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात में रावत ने राहुल गांधी को राज्य के हालात के बारे में बताया. 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या पंजाब प्रभारी से वे हट रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह मैंने पंजाब के अपने दोस्तों से मजाक में कहा था कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा फोकस करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इसे मीडिया ने ऐसे ले लिया कि मैं इस्तीफा दूंगा. लेकिन जो भी पार्टी फैसला करेगी, उसका मैं पालन करूंगा. हालांकि, हरीश रावत ने सिद्धू द्वारा दिए गए हालिया बयान पर कुछ नहीं कहा.

वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि मैंने उन्हें हालात से अवगत करा दिया है. यह बहुत ही संक्षिप्त बैठक थी. आज उनका व्यस्त शेड्यूल है. आगे रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं, लेकिन पंजाब पर जो पार्टी फैसला करेगी मैं उसका पालन करूंगा. शुक्रवार को हरीश रावत ने पंजाब के हालात से पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को अवगत कराया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद चल रहा है. दोनों खेमा एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहा है. हाल ही में सिद्धू के एडवाइजर्स की वजह से भी खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद एडवाइजर मलविंदर सिंह माली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

(रिपोर्ट: श्रेया चटर्जी)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement