घर में हो लक्ष्मी का वास, छोटी दिवाली हो आपके लिए खास...अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

दिपावली का त्योहार सभी के लिए बेहद खास होता है. धंतेरस के बाद छोटी दिवाली और फिर बड़ी दिवाली सेलिब्रेट की जाती है. बच्चों से लेकर बड़े, सभी त्योहार की तैयारियों में जुट जाते हैं. छोटी दिवाली वाले दिन सुबह सभी उठकर बड़ों का आशिर्वाद लेते हैं फिर पूजा पाठ शुरू होती है. इस दिन आप भी अपनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं जरूर दें.

Advertisement
Choti diwali wishes quotes Choti diwali wishes quotes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

Happy Choti Diwali: इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को पड़ा रहा है. इससे पहले आज यानी 11 नबंवर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है और फिर सभी में प्रसाद बांटा जाता है. आप नीचे दिए मैसेज, विशेज़ से अपने करीबियों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


> प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023

Advertisement

> घर में हो महालक्ष्मी का वास
नरक चतुर्दशी का दिन आपके लिए रहे खास
नरक चौदस व छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली

> दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

> न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब ओर हो खुशियां, जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023

> अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023

> आपका स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें सारे आपसे दूर
आपके घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

> छोटी दिवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2022

Advertisement

> जगमग-जगमग दीये जलेंगे, आज सभी के घर सजेंगे
खुश होगा हम सभी का मन
खुशियों से भरे सबका जीवन
आपको छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

> पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023

> दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Happy Choti Diwali 2023
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement