क्या ट्रेन में मिलता है हलाल खाना? रेलवे ने NHRC की नोटिस पर कही ये बात

रेलवे ने साफ किया है कि इंडियन रेलवे या IRCTC द्वारा ट्रेनों में हलाल-सर्टिफाइड भोजन परोसने का कोई आधिकारिक प्रावधान नहीं है. NHRC ने इस संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था. रेलवे का कहना है कि भोजन संबंधी सभी प्रक्रियाएं एफएसएसएआई के मानकों के अनुरूप होती हैं और किसी विशेष सर्टिफिकेशन को अनिवार्य नहीं किया गया है.

Advertisement
आरोप लगाया गया था कि ट्रेन में सिर्फ हलाल मांस ही परोसा जाता है. (File Photo) आरोप लगाया गया था कि ट्रेन में सिर्फ हलाल मांस ही परोसा जाता है. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

भारतीय रेल ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन के लिए हलाल-सर्टिफिकेशन की कोई आधिकारिक नीति या प्रावधान मौजूद नहीं है. यह बयान नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की उस नोटिस के जवाब में आया है जिसमें आरोप लगाया गया था कि इंडियन रेलवे केवल हलाल-प्रोसेस्ड मांस ही परोसता है, जिससे भेदभाव और मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्थिति पैदा होती है.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडियन रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने सभी खाद्य उत्पादों में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, "रेलवे में हलाल-सर्टिफाइड भोजन परोसने का कोई आधिकारिक प्रावधान नहीं है."

यह भी पढ़ें: रेलवे के 'हलाल-ओनली' मेनू पर विवाद, NHRC सदस्य ने बोर्ड को भेजा नोटिस, पूछा- 'लिस्ट में क्यों नहीं है झटका मीट?'

यह मामला हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के सामने भी उठा था, जहां एक आरटीआई आवेदक ने पूछा था कि क्या ट्रेनों के नॉन-वेज खाने में हलाल-प्रोसेस्ड मांस अनिवार्य रूप से दिया जाता है. रेलवे ने CIC को बताया कि ऐसी किसी नीति से जुड़ा कोई दस्तावेज, रिकॉर्ड या निर्देश IRCTC के पास उपलब्ध नहीं है. CIC ने अपने आदेश में भी रेलवे के इस पक्ष को दर्ज किया.

Advertisement

रेलवे में सर्वोत्तम फूड प्रैक्टिसेज अपनाई जाती हैं

अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की आपूर्ति प्रक्रिया पारदर्शी है और उसमें गुणवत्ता, सुरक्षा और मानक प्राथमिकता पर होते हैं. अधिकारियों ने कहा, "हम बार-बार स्पष्ट कर चुके हैं कि रेलवे में सर्वोत्तम फूड प्रैक्टिसेज अपनाई जाती हैं और सभी नियमों का अनुपालन होता है."

यह भी पढ़ें: कैसे मिलता है हलाल सर्टिफिकेट, कहां इस्तेमाल होता है इससे मिला पैसा? जानिए

किसी भी पक्षपात की नीतिगत अनुमति नहीं

NHRC के नोटिस के बाद मामला एक बार फिर सार्वजनिक चर्चा में आया है. हालांकि रेलवे के आधिकारिक बयान के बाद विवाद को लेकर असमंजस काफी हद तक दूर हो गया है. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की धार्मिक पहचान, पसंद या सर्टिफिकेशन से जुड़े किसी भी पक्षपात की नीतिगत अनुमति नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement