लग्जरी कार से G-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए सड़क पर रखे गमले चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मनमोहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मनमोहन अपने साथी नवाब सिंह के साथ गमले चुरा रहा था. इस मामले में आरोपी नवाब सिंह की तलाश जारी है.
कौन है मनमोहन ?
मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है. वह प्रॉपर्टी डीलर है. वायरल वीडियो में कार के नंबर से आरोपी मनमोहन तक पुलिस पहुंच पाई. दरअसल, जिस गाड़ी से गमले चुराए गए थे, वह मनमोहन की पत्नी के नाम पर है. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी नवाब सिंह की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि नवाब सिंह गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर है.
जांच में सामने आया है कि मनमोहन अपने साथी नवाब के साथ kia carnival कार से दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहा था. कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. जब दोनों गाड़ी से गुरुगाम लौट रहे थे, तो दोनों ने ही खूबसूरत फूलों के गमलों को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली और गमले चोरी कर मौके से फरार हो गए. पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि कोई उनके कारनामे को रिकॉर्ड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 'गमला चोर' मनमोहन यादव अरेस्ट, फिर YouTuber एल्विश यादव पर क्यों लगे आरोप?
कार के नंबर से आरोपी तक पहुंची पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि कैसे मनमोहन और नवाब अपनी kia carnival में सड़क पर रखे गमलों को एक एक कर रख रहे थे. इस वीडियो के आखिरी हिस्से में कार का नंबर भी नजर आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. कार का नंबर मनमोहन की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड था. पुलिस ने मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से चुराए गए गमले भी बरामद हो गए हैं.
अरविंद ओझा / नीरज वशिष्ठ