वेंटिलेटर पर बेहोश एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, गुरुग्राम में केस दर्ज

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जब महिला का आरोप है कि अस्पताल के किसी कर्मचारी ने अश्लील छेड़छाड़ की. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
(Representative image) (Representative image)

नीरज वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

गुरुग्राम के एक अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता, जो एक एयरलाइंस कंपनी के लिए काम करती है, ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई हुई थी.

स्वास्थ्य बिगड़ने पर, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 6 अप्रैल को पीड़िता को महसूस हुआ कि उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 8- 10 साल की दो बच्चियों के साथ एक महीने तक किया रेप, 50- 60 साल के दो आरोपी अरेस्ट

वेंटिलेटर पर होने के कारण और बेहोशी की हालत में होने के चलते एयर होस्टेस न ही इसका विरोध कर पाईं और न ही शोर मचा पाईं. पीड़िता का कहना है कि 13 अप्रैल को जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

महिला ने पुलिस को शिकायत की

घर लौटकर उसने अपने पति को इस भयावह घटना के बारे में बताया. इसके बाद, उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अपने लीगल एडवाइजर के माध्यम से FIR दर्ज करवाई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर, गुरुग्राम पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3 साल की बच्ची से रेप मामले में 13 साल का लड़का हिरासत में, फुसलाकर ले गया था साथ

पुलिस विभाग के पीआरओ के मुताबिक, अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए जब्त किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.

अस्पताल प्रशासन का बयान

अस्पताल प्रशासन ने कहा, "हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस स्तर पर, किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है, और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement