दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार शाम सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. यह हादसा बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, सराय रोहिल्ला से अजमेर की ओर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. जब ट्रेन बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे 4 युवक इसकी चपेट में आ गए. एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे सभी दोस्त मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी करने में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला.
हादसे में मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना खौफ़नाक था कि युवकों के बॉडी पार्ट 500 मीटर तक बिखरे नज़र आ रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी अधिकारी रामफल की मानें तो एक्टिवा स्कूटर के नंबर और मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस चारों युवकों की पहचान करने में जुटी है.
हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल में भी रेलवे ब्रिज पर फोटो शूट कराने और सेल्फी लेने की कीमत दो लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी थी. एक युवक फोटोग्राफर था था जबकि दूसरा युवक खेती करता था. दोनों के शव शाहपुर में रेलवे ब्रिज के पास क्षत-विक्षत हालत में मिले थे.
तनसीम हैदर