लड़की ने किया खुद से शादी का ऐलान तो पंडित का मंत्र पढ़ने से इनकार, अब टेप बजाकर होंगी रस्में

क्षमा ने कहा, भारत में खुद से शादी करने को लेकर कोई नियम नहीं है. हालांकि, ऐसा करना अवैध भी नहीं है. ऐसे में वे पारंपरिक तरीके से शादी करने के बाद इसका रजिस्ट्रेशन भी कराएंगी. माना जा रहा है कि भारत में यह पहला मामला है, जब कोई खुद से शादी करने जा रहा है.

Advertisement
क्षमा बिंदु (फाइल फोटो) क्षमा बिंदु (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • वडोदरा,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु से खुद से शादी करने का किया ऐलान
  • पंडित ने लड़की की शादी कराने से किया इनकार

खुद से शादी का ऐलान करने वालीं क्षमा बिंदु की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले मंदिर में उनकी शादी का विरोध हुआ, अब पंडित ने ऐसी शादी कराने से इनकार कर दिया. पंडित का कहना है कि वे इस तरह की शादी नहीं करा सकते. गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली क्षमा ने 11 जून को खुद से शादी करने का फैसला किया है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षमा ने बताया कि जिस पंडित ने पहले शादी कराने की बात कही थी, वे अब इससे पीछे हट गए हैं. ऐसे में अब वे टेप पर मंत्र चलाकर ही शादी करेंगी. इतना ही नहीं क्षमा ने कहा कि वे पारंपरिक तरीके से शादी करेंगी. इसके बाद वे इसका रजिस्ट्रेशन भी कराएंगी. 

क्षमा ने कहा, भारत में खुद से शादी करने को लेकर कोई नियम नहीं है. हालांकि, ऐसा करना अवैध भी नहीं है. ऐसे में वे पारंपरिक तरीके से शादी करने के बाद इसका रजिस्ट्रेशन भी कराएंगी. माना जा रहा है कि भारत में यह पहला मामला है, जब कोई खुद से शादी करने जा रहा है. 

मंदिर में शादी का हुआ विरोध

दरअसल, क्षमा गोत्री के एक मंदिर से शादी करने वाली थीं. लेकिन उन्हें विरोध के चलते ये फैसला बदलना पड़ा. वडोदरा बीजेपी के उपाध्यक्ष और शहर की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने इस शादी का विरोध किया था. उनका कहना है कि वे हिंदू मंदिर में ऐसी शादी नहीं होने देंगी. उनका दावा है कि ऐसी शादियों के चलते हिंदुओं की आबादी कम होगी. सुनीता शुक्ला के विरोध के बाद अब क्षमा ने मंदिर से शादी न करने का फैसला किया था.

Advertisement

क्षमा ने बताया था कि उन्होंने सुनीता शुक्ला को जानकारी दी है कि उनका मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. क्षमा ने कहा, अगर मेरे फैसले से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगना चाहती हूं. मैं मंदिर में शादी नहीं करूंगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement