सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को दी राहत, महीने में 15 दिन तक तय कर सकेंगी किराया

केंद्र सरकार ने शनिवार को एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत दी है. अब कंपनियां महीने में 15 दिनों तक किराए को तय कर सकती हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राहुल श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • एयरलाइंस कंपनियों को केंद्र की बड़ी राहत
  • अब सिर्फ महीने में 15 दिन ही किराए बैंड को तय करेगी सरकार

केंद्र सरकार ने शनिवार को एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत दी है. अब कंपनियां महीने में 15 दिनों तक किराए को तय कर सकती हैं. इसके अलावा, बाकी 15 दिनों तक उन्हें सरकार द्वारा तय किए गए किराए बैंड के अनुसार ही चलना होगा.

किराए बैंड के तहत सरकार अब तक सबसे कम और सबसे ज्यादा किराए की लिमिट तय कर रही थी, लेकिन अब इसमें छूट दी गई है. अब सरकार महीने में सिर्फ आधे दिन ही यह लिमिट तय करेगी, जबकि 15 दिनों तक एयरलाइंस कंपनियां इसे मांग के हिसाब से तय कर सकेंगी.

Advertisement

इसके अलावा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्री क्षमता को 72.5% से बढ़ाकर 85% कर दिया है. यानी कि घरेलू उड़ानों में अब पहले की तुलना में अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. कोरोना वायरस की वजह से एयरलाइंस कंपनियां काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं. 

पिछले साल जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी, तब विमान सेवाओं को रोक दिया गया था. काफी दिनों तक बंद रहने के बाद घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू तो की गईं, लेकिन यात्री संख्या को 50 फीसदी कर दिया गया, बाद में इसे 72.5 फीसदी कर दिया गया था. अब मंत्रालय ने इसे और बढ़ाकर 85% करने का फैसला लिया है.

कोरोना की स्थिति में सुधार आने के बाद भी विदेशी उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक लगी हुई है. हालांकि, भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या समेत 28 देशों के साथ एयर बबल बनाया हुआ है, जिसके तहत कुछ उड़ानों को अनुमति दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement