'तत्काल खून-खराबा बंद करें', नंदीग्राम हिंसा पर ममता सरकार पर गवर्नर सख्त, लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
ममता बनर्जी और सीबी आनंद बोस (फाइल फोटो) ममता बनर्जी और सीबी आनंद बोस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नंदीग्राम,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक बुजुर्ग महिला की "हत्या" को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने सीएम को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक चिट्ठी में राज्यपाल ने सीएम ममता को "चेतावनी" दी कि वे "खून-खराबा" बंद करें. उन्होंने साथ ही कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी जरूरी कार्रवाई आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के भीतर की जाए.

Advertisement

राज्यपाल ने नंदीग्राम में राज्य सरकार द्वारा "प्रायोजित हिंसा" पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और जोर दिया कि किसी भी संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राज्यपाल ने गुरुवार शाम को राज्य सचिवालय को एक चिट्ठी भेजा है.

यह भी पढ़ें: OBC कोटे पर ममता की तुष्ट‍िकरण की कोश‍िश या BJP कर रही राजनीति‍? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ

राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में क्या कहा?

सूत्रों के मुताबिक, "उन्होंने (राज्यपाल ने) सीएम ममता बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत उन्हें (राज्यपाल को) भेजने का निर्देश दिया है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत ऐसा करना अनिवार्य है. संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. सीएम को आचार संहिता के मापदंडों के भीतर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.''

Advertisement

नंदीग्राम में हुई थी बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि बुधवार रात नंदीग्राम में अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. यह क्षेत्र तमलुक लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है जहां 25 मई को मतदान होना है.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने PM मोदी को दी जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की चुनौती, बोलीं- क्या आप तैयार हैं?

घटना के खिलाफ बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में टायर जलाए, सड़कें रोकीं और दुकानें बंद कर दीं. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनाचुरा गांव में पार्टी कार्यकर्ता रतिबाला अरही की हत्या के लिए टीएमसी समर्थित अपराधी जिम्मेदार थे. पुलिस ने कहा कि रतिबाला के बेटे संजय और सात अन्य लोग बुधवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में घायल हो गए.

हालात को काबू में करने के लिए बंगाल पुलिस, केंद्रीय बल और आरएएफ कर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. कथित हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement