आंध्रप्रदेश: कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, 6 ट्रेनें रद्द, बड़ा हादसा होने से बचा

आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इससे रूट प्रभावित हो गया, जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. मालगाड़ी आज तड़के करीब 3:35 बजे बेपटरी हुई, जिस कारण विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा मुख्य मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. दक्षिण मध्य रेलवे ने अब तक इस रूट पर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन का मार्ग बदल दिया है.

Advertisement
मालगाड़ी बेपटरी होने से कई ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो) मालगाड़ी बेपटरी होने से कई ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इससे रूट प्रभावित हो गया, जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक कोयले से लदी मालगाड़ी आज तड़के करीब 3.35 बजे तड्डी और अनकापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच बेपटरी से उतर गई. इस कारण विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा मुख्य मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. दक्षिण मध्य रेलवे ने अब तक इस रूट पर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन का मार्ग बदल दिया है.

Advertisement

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

ट्रेन संख्या 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम और 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20833) तीन घंटे की देरी से चली. वह विशाखापत्तनम से बुधवार सुबह 5:45 बजे निकलती है.

बिलासपुर: एक ही ट्रैक पर आ गई थीं दो ट्रेन

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आमने-सामने आने का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दिखा कि एक लोकल ट्रेन जिस ट्रैक पर खड़ी है, उसी ट्रैक पर दूसरी ओर से भी एक ट्रेन आ गई. घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की है. एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के बीच ही इसे रोक दिया गया.

Advertisement

बालासोर हादसे में 288 लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बड़ा रेल हादसा हो गया था, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई. इनमें 81 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे को लेकर रेलवे ने बताया था कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त अप लूप लाइन पर वो मालगाड़ी से टकरा गई. ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी और उसे स्टेशन पर रोकना संभव नहीं था. इसका परिणाम ये हुआ कि 21 कोच डीरेल हो गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए. 

इसी समय डाउन लाइन की ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी, जिसकी कोरोमंडल से टक्कर हो गई. इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस टक्कर में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

(खबर अपडेट हो रही है)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement