गोवा: डाला रिवर्स गियर और दबा दिया एक्सीलेटर... नशे में युवक ने शख्स पर चढ़ा दी कार, दुकान के शटर में घुसी

पणजी के एक बाजार में मंगलवार सुबह नशे में धुत 18 वर्षीय शाहिद अंसारी ने कार को रिवर्स करते समय तेज एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे उसकी कार सीधे फुटपाथ पर बनी एक दुकान में जा घुसी और वहां खड़ा एक स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. (Photo: Screengrab) स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. (Photo: Screengrab)

रीतेश देसाई

  • पणजी,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

गोवा की राजधानी पणजी की एक मार्केट में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नशे में धुत युवक ने कार को पीछे करते समय अचानक एक्सीलेटर जोर से दबा दिया और कार सीधे एक दुकान से जा टकराई. इस हादसे में फुटपाथ पर खड़ा एक स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

शराब के नशे में धुत था युवक

जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय शाहिद अंसारी मंगलवार सुबह अपने कर्मचारियों को पणजी बाजार छोड़ने आया था. वहां से लौटते समय वह शराब के नशे में धुत था. इसी दौरान उसने लापरवाही से पहले एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद जब वह अपनी कार को पीछे करने लगा तो उसने रिवर्स गियर डाल दिया. 

नशे की हालत में युवक ने इतनी तेजी से एक्सीलेटर दबा दिया कि कार अनियंत्रित हो गई और सीधे फुटपाथ पर बनी एक दुकान में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि कार दुकान में घुस गई और उस समय फुटपाथ पर खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. 

स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ा

वहीं एक अन्य व्यक्ति कुछ ही पलों के अंतर से बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए युवक शाहिद अंसारी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement