गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: 25 मौतों के जिम्मेदार लूथरा ब्रदर्स आज पहुंचेंगे दिल्ली, कोर्ट में होगी पेशी

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 मौतों के मामले में सह-मालिक लूथरा ब्रदर्स मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पुलिस टीम मौजूद रहेगी और दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के दोनों आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को फुकेट में पकड़ा गया है. (Photo: ITG) गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के दोनों आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को फुकेट में पकड़ा गया है. (Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाइटक्लब के सह-मालिक लूथरा ब्रदर्स-गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा मंगलवार दोपहर थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोनों इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर करीब 1:45 बजे दिल्ली उतरेंगे.

दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रहेगी. एयरपोर्ट से दोनों को सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है.

इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोमियो लेन नाइटक्लब से जुड़े एक सिविल केस को जनहित याचिका (PIL) में बदलते हुए सख्त टिप्पणी की कि “इस त्रासदी के लिए किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा.”

Advertisement

अग्निकांड में हुई 25 की मौत

उधर, थाईलैंड की अदालत में भी लूथरा ब्रदर्स से जुड़े केस पर अगली कार्रवाई तय हो सकती है. आग की घटना के बाद दोनों फुकेट भाग गए थे, जिनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने भारतीय मिशन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: गोवा अग्निकांड: मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स पर कसा शिकंजा, थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया तेज

आपको बता दें कि 6 दिसंबर को हुए इस भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी. मामले में अब तक क्लब मैनेजर और स्टाफ समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हाईकोर्ट ने स्थानीय पंचायत की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए गोवा सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है.

Advertisement

कोर्ट ने गोवा सरकार को सुविधा के लिए दी गई अनुमतियों पर विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement