गाजियाबाद वीडियो मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को राहत, हाई कोर्ट ने रद्द किया यूपी पुलिस का नोटिस

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल हुए वीडियो के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को बड़ी राहत मिली है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी पुलिस के नोटिस को रद्द कर दिया है.

Advertisement
ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी

नलिनी शर्मा

  • बेंगलुरु,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • ट्विटर इंडिया के एमडी को राहत
  • हाई कोर्ट ने यूपी पुलिस के नोटिस को रद्द किया
  • गाजियाबाद मामले में मिली राहत

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल हुए वीडियो के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Twitter India MD Manish Maheshwari) को बड़ी राहत मिली है. कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने शुक्रवार को यूपी पुलिस के नोटिस को रद्द कर दिया है.

इस मामले में यूपी पुलिस ने अन्य कई लोगों के साथ मनीष माहेश्वरी को भी आरोपी बनाया है. हाई कोर्ट ने पिछले दिनों यूपी पुलिस को वर्चुअल माध्यम से या फिर उनके पास पहुंचकर उनका बयान दर्ज करने का आदेश दिया था.

Advertisement

बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज करवाई गई शिकायत को लेकर पूछताछ करने के लिए यूपी पुलिस ने मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था. पुलिस ने माहेश्वरी को लोनी पुलिस थाने बुलाकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था. इसके बाद, हाई कोर्ट में माहेश्वरी ने इसे चुनौती दी थी, जिसपर कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले एक बुजुर्ग अब्दुल समद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसमें कुछ लोग उसकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने इस मामले में कहा था कि ताबीज की खरीद को लेकर अनबन हुई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement