'डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं जानते वे कल क्या करेंगे...', आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने क्यों कहा ऐसा?

मध्य प्रदेश के रीवा में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों पर चिंता जताई, जिसमें अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता, साइबर और अंतरिक्ष युद्ध शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनौतियां तेजी से बदल रही हैं और सेना को हर क्षेत्र में सतर्क रहना होगा.

Advertisement
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की चुनौतियों पर जताई चिंता. (File photo: ITG) आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की चुनौतियों पर जताई चिंता. (File photo: ITG)

aajtak.in

  • रीवा,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा स्थित टीआरएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की चुनौतियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियां अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता के रूप में सामने आ रही हैं.

जनरल द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा, 'भविष्य की चुनौतियां आ रही हैं. ये चुनौतियां अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता... आप और मैं दोनों अनजान हैं कि भविष्य क्या लेकर आएगा... ट्रंप आज क्या कर रहे हैं? मुझे लगता है कि ट्रंप को भी नहीं पता कि वह कल क्या करने वाले हैं. चुनौतियां इतनी तेजी से आ रही हैं कि जब तक आप एक पुरानी चुनौती को समझने की कोशिश करते हैं, तब तक नई चुनौती सामने आ जाती है. और वही  सुरक्षा चुनौतियां हमारी सेना भी झेल रही है. चाहे वह सीमा पर हो, आतंकवाद हो, प्राकृतिक आपदाएं हों या साइबर युद्ध.'

Advertisement

सेना प्रमुख ने नए युद्ध के क्षेत्रों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अब युद्ध केवल जमीन तक सीमित नहीं रह गया है. 

उन्होंने कहा, 'नई चीजें शुरू हो चुकी हैं: अंतरिक्ष युद्ध, उपग्रह, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और सूचना युद्ध. अफवाहें किस तरह फैलाई जा रही हैं. जैसा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर में सुना, कराची पर हमला हो गया. इतनी सारी ऐसी खबरें आईं जो हमें भी खबर लगीं. कहां से आईं, किसने कीं?... इन सभी चुनौतियों के दायरे में आपको जमीन, आसमान, पानी और तीनों पर काम करना होगा...'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement